scriptWeather Update: कभी घिर रहे बादल,तो कभी हो रही तेज धूप, दिन में चढ़ रहा धूप का पारा, लोगों को दोपहर में घरों से ने निकलने की अपील | Patrika News
मऊ

Weather Update: कभी घिर रहे बादल,तो कभी हो रही तेज धूप, दिन में चढ़ रहा धूप का पारा, लोगों को दोपहर में घरों से ने निकलने की अपील

जैसे जैसे मई बीत रही धूप का पारा चढ़ता जा रहा। जहां दोपहर में तेज गर्मी से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो जा रहे, वहीं कभी कभी मौसम भी अपना अजीब रंग दिखा रहा। तेज धूप के बाद कभी बादल आ जा रहे तो कभी तेज धूल भरी आंधी भी शुरू हो जा रही।

मऊMay 20, 2025 / 10:16 pm

Abhishek Singh

Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से बदला मौसम, IMD ने मॉनसून को लेकर जारी किया अलर्ट

Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से बदला मौसम, IMD ने मॉनसून को लेकर जारी किया अलर्ट

जैसे जैसे मई बीत रही धूप का पारा चढ़ता जा रहा। जहां दोपहर में तेज गर्मी से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो जा रहे, वहीं कभी कभी मौसम भी अपना अजीब रंग दिखा रहा। तेज धूप के बाद कभी बादल आ जा रहे तो कभी तेज धूल भरी आंधी भी शुरू हो जा रही।

मौसम की इस आंख मिचौली के बीच शासन ने लोगों को दोपहर में घर से न निकलने की हिदायत दी है। यदि घर से निकलना बेहद जरूरी है तो सर ढंक कर और पानी पी कर ही घर से निकलें। बीच बीच में ओआरएस का घोल भी लेते रहें।
मऊ जिले में भी दोपहर में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा।

Hindi News / Mau / Weather Update: कभी घिर रहे बादल,तो कभी हो रही तेज धूप, दिन में चढ़ रहा धूप का पारा, लोगों को दोपहर में घरों से ने निकलने की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो