scriptकानून के शिकंजे में अब सरकारी वाहन भी, मऊ पुलिस की सख्ती, बिना सीट बेल्ट चलाने पर यूपी रोडवेज बस का चालान | Patrika News
बलिया

कानून के शिकंजे में अब सरकारी वाहन भी, मऊ पुलिस की सख्ती, बिना सीट बेल्ट चलाने पर यूपी रोडवेज बस का चालान

शहर कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर तिराहे पर कोतवाल अनिल सिंह और ट्रैफिक इंचार्ज श्याम शंकर पांडे के नेतृत्व में हुई इस जबरदस्त चेकिंग के दौरान 255 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से छह गाड़ियों को सीज किया गया और पांच वाहनों से काली फिल्म हटाई गई।

बलियाMay 20, 2025 / 06:01 pm

Abhishek Singh

जनपद मऊ में यातायात नियमों के कड़ाई से पालन और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने गाजीपुर तिराहा पर एक सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस विशेष अभियान में एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने यह स्पष्ट संदेश दिया कि “कानून के आगे कोई भी बड़ा नहीं – न आम न खास।”
शहर कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर तिराहे पर कोतवाल अनिल सिंह और ट्रैफिक इंचार्ज श्याम शंकर पांडे के नेतृत्व में हुई इस जबरदस्त चेकिंग के दौरान 255 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से छह गाड़ियों को सीज किया गया और पांच वाहनों से काली फिल्म हटाई गई।
फर्जी नंबर प्लेट, बीमा की वैधता, प्रदूषण प्रमाण पत्र की अनुपलब्धता जैसी अनियमितताओं पर भी पुलिस ने जबरदस्त सख्ती दिखाई। दोपहिया वाहनों पर डबल सवारी और हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ भी चालान काटे गए।
लेकिन इस अभियान की सबसे खास बात रही जब यूपी रोडवेज की एक बस के ड्राइवर को बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर चालान किया गया। पुलिस द्वारा सरकारी वाहन पर की गई इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया कि नियमों का उल्लंघन चाहे कोई भी करे, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
मऊ पुलिस की यह मुहिम निश्चित रूप से एक अनुकरणीय कदम है जो आम नागरिकों को यह संदेश देता है कि यातायात नियमों का पालन सबके लिए अनिवार्य है।

Hindi News / Ballia / कानून के शिकंजे में अब सरकारी वाहन भी, मऊ पुलिस की सख्ती, बिना सीट बेल्ट चलाने पर यूपी रोडवेज बस का चालान

ट्रेंडिंग वीडियो