scriptMau News: सुबह जाने वाला था नौकरी पर, रात में मिली लाश, युवक की हत्या से मची सनसनी | Patrika News
मऊ

Mau News: सुबह जाने वाला था नौकरी पर, रात में मिली लाश, युवक की हत्या से मची सनसनी

मुहम्मदपुर खैराबाद गांव में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब नहर पुलिया के पास एक युवक की लाश मिली। युवक की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान भी मिले। पुलिस इसे हत्या मानकर जांच में जुटी है। युवक आज ही दिल्ली जाने वाला था, लेकिन रात बारह बजे किसी का फोन आने पर अपने बड़े भाई से कुछ देर बाद लौटने की बात कहकर निकला था।

मऊMay 22, 2025 / 12:06 pm

Abhishek Singh

घोसी कोतवाली के मुहम्मदपुर खैराबाद गांव में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब नहर पुलिया के पास एक युवक की लाश मिली। युवक की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान भी मिले। पुलिस इसे हत्या मानकर जांच में जुटी है। युवक आज ही दिल्ली जाने वाला था, लेकिन रात बारह बजे किसी का फोन आने पर अपने बड़े भाई से कुछ देर बाद लौटने की बात कहकर निकला था।

उधर इस मामले में एसपी के निर्देश पर दो टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान रजनीश चौहान (22)के रूप में हुई है। रजनीश दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। एक साल बाद वह छुट्टी लेकर बीस दिन पहले घर आया था।
आज ही वह वापस दिल्ली जाने वाला था।

रात में घर से निकला था मृतक


मृतक के बड़े भाई वैभव ने बताया कि रात में भोजन करने के बाद वह दिल्ली जाने की तैयारियों में जुटा था। उसी वक्त किसी का फोन आने की बात कह कर वह घर से निकल गया। भोर में कुछ लोगों ने नहर के पास उसका शव देखा।. लोगों ने उसकी सूचना पुलिस में साथ रजनीश के दोनों भाइयों को दी।
सूचना मिलने पर सीओ घोसी दिनेशदत मिश्रा और कोतवाल मनोज सिंह फॉरेसिंक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस घटना को लेकर एसपी इलामारन जी ने बताया कि युवक के गले पर निशान मिले है जिससे उसके परिजन हत्या की शंका जता रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा, उधर इस मामले में दो टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया गया है।

Hindi News / Mau / Mau News: सुबह जाने वाला था नौकरी पर, रात में मिली लाश, युवक की हत्या से मची सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो