scriptMau News: आकाशीय बिजली गिरने से दंपति सहित तीन की मौत | Patrika News
मऊ

Mau News: आकाशीय बिजली गिरने से दंपति सहित तीन की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से दंपत्ति समेत तीन की मौत हो गई है। इन मौतों से परिजनों में कोहराम मच गया है।
दंपत्ति खेत में तरबूज की रखवाली कर रहे थे।

मऊMay 06, 2025 / 04:53 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले में मौसम कहर बन कर टूटा है। यहां पर आकाशीय बिजली गिरने से दंपत्ति समेत तीन की मौत हो गई है। इन मौतों से परिजनों में कोहराम मच गया है।
दंपत्ति खेत में तरबूज की रखवाली कर रहे थे।

संबंधित खबरें


जानकारी के अनुसार ठैचा के निवासी कांता राजभर (55) ने तरबूज की फसल उगाई है। हर दिन की तरह रात में वह अपने खेत पर अपनी पत्नी वालकेसिया देवी (53) के साथ निगरानी के लिए सोने गए थे। रात में सोते समय बिजली मड़ई पर गिरी। जिससे पति-पत्नी दोनों की झुलसकर मौत हो गई।

मंगलवार की सुबह दंपति के घर न आने पर परिजन उन्हें बुलाने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। इससे पहले सोमवार की शाम पांच बजे सेहबरपुर निवासी लालचंद राजभर की बिजली चपेट में आने से मौत हो गई थी।

Hindi News / Mau / Mau News: आकाशीय बिजली गिरने से दंपति सहित तीन की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो