scriptMau News: हैवान बना डॉक्टर, पत्नी और बच्चों को बंद किया तले में, दूसरी शादी का आरोप | Patrika News
मऊ

Mau News: हैवान बना डॉक्टर, पत्नी और बच्चों को बंद किया तले में, दूसरी शादी का आरोप

मामला डॉ. सुधीर चंद्रा का है, जो घोसी के मिर्जा जमालपुर इलाके में एक अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित करते हैं। यह सेंटर उन्होंने अपनी बेटी आराध्या के नाम पर खोला है, जो कस्बा बाजार स्थित उनकी तीन मंजिला इमारत में स्थित है। इसी भवन में उनका पारिवारिक निवास भी है।

मऊMay 05, 2025 / 10:09 pm

Abhishek Singh

मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र स्थित कस्बा बाजार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक डॉक्टर द्वारा अपनी पत्नी और बच्चों को दोहरे ताले में बंद करने और बुनियादी सुविधाओं को नष्ट करने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। डॉक्टर ने शौचालय को तोड़कर पत्नी और बच्चों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर दिया है। इस बीच पूरे मामले में पुलिस तमाशबीन बनी रही। मामले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानिए पूरा प्रकरण

मामला डॉ. सुधीर चंद्रा का है, जो घोसी के मिर्जा जमालपुर इलाके में एक अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित करते हैं। यह सेंटर उन्होंने अपनी बेटी आराध्या के नाम पर खोला है, जो कस्बा बाजार स्थित उनकी तीन मंजिला इमारत में स्थित है। इसी भवन में उनका पारिवारिक निवास भी है।
सोमवार की दोपहर उनकी पत्नी रितिका चंद्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति डॉ. सुधीर ने उनके बच्चों को मकान के सभी कमरों में ताला बंद कर, उन्हें घर के बाहर बरामदे में उनके सामान के साथ बंद कर दिया है। वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि डॉक्टर सुधीर खुद पुलिस की मौजूदगी में ईंट से शौचालय के कमोड, दरवाजे और पानी की टंकियों को तोड़ रहे हैं, जबकि पुलिसकर्मी केवल खानापूर्ति करते हुए मूकदर्शक बने नजर आ रहे हैं।
रितिका चंद्रा ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी करते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पति ने उन्हें बिना जानकारी दिए 2023 में दूसरी शादी कर ली है और अब उन्हें और बच्चों को घर से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि वह पिछले एक महीने से मकान के बरामदे में बच्चों के साथ रहने को मजबूर हैं और बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित कर दी गई हैं। इस पूरे मामले को लेकर रितिका ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी आपबीती सुनाई है।
डॉ. सुधीर चंद्रा द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक की अर्जी पहले ही कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है, जो अभी लंबित है।

इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और महिला सुरक्षा से जुड़े विभागों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मामला तूल पकड़ता देख प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल मच गई है और जांच की मांग उठने लगी है।

Hindi News / Mau / Mau News: हैवान बना डॉक्टर, पत्नी और बच्चों को बंद किया तले में, दूसरी शादी का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो