scriptBAP विधायक रिश्वत कांड में बड़ा खुलासा, 20 लाख में से 20 हजार ले भागा निजी सचिव, ACB की दबिश जारी | BAP MLA bribery case, private secretary ran away with 20 thousand out of 20 lakh | Patrika News
जयपुर

BAP विधायक रिश्वत कांड में बड़ा खुलासा, 20 लाख में से 20 हजार ले भागा निजी सचिव, ACB की दबिश जारी

BAP MLA Bribery Scandal: गड्डी में से नोट खिसके तो एसीबी को हुआ शक, गिनने पर पता चला कि नोट निकाले गए, निजी सचिव की तलाश में कई जगह दबिश

जयपुरMay 06, 2025 / 08:20 pm

Rakesh Mishra

BAP MLA bribery case
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) में बांसवाड़ा की बागीदौरा विधानसभा के विधायक जयकृष्ण पटेल के निजी सचिव रोहिताश उर्फ रोहित मीणा की तलाश में कई जगह दबिश दे रही है। एसीबी ने बताया कि विधायक पटेल से पैसों का बैग लेने के बाद आरोपी रोहित ने उनमें से 20 हजार रुपए निकाल लिए।

संबंधित खबरें

अलग-अलग 500-500 के नोटों की गड्डी में से बीच-बीच में से नोट निकालकर ले गया। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी गड्डी इसलिए नहीं ले गया कि उससे नोट कम होने का पता चल जाता।

चारों को एक साथ पेश करेगी एसीबी

विधायक पटेल व उनके चचेरे भाई विजय कुमार पटेल को दो दिन के रिमांड के बाद बुधवार को न्यायालय में पेश करेगी। वहीं निजी सचिव रोहित के मामा जसवंत मीणा व उसके पड़ोसी जगराम को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां पर दोनों को एक दिन के रिमांड पर एसीबी को सौंपा।
एसीबी अब गिरफ्तार चारों आरोपियों को एक साथ कोर्ट में पेश करेगी। रिश्वत की राशि आरोपी जसवंत की निशानदेही पर जगराम के घर से बरामद की थी। एसीबी ज्योति नगर स्थित विधायक आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कई के बंद होने पर सर्वर की जांच करवाने के लिए तकनीकी टीम की मदद लेगी।
यह वीडियो भी देखें

बीएपी ने बनाई पांच सदस्यीय जांच कमेटी

वहीं दूसरी तरफ बागीदौरा सीट के विधायक जयकृष्ण पटेल के 20 लाख की रिश्वत लेने के मामले में भारत आदिवासी पार्टी ने मंगलवार को जांच कमेटी का गठन किया है। इसमें दो विधायक, दो केंद्रीय कमेटी के सदस्य और प्रदेश अध्यक्ष को शामिल किया गया है। ये कमेटी विधायक रिश्वत मामले की जांच के बाद रिपोर्ट बीएपी की केंद्रीय कमेटी को सौंपेगी, जिसके बाद इस पूरे मामले में पार्टी स्तर पर आगे निर्णय लिया जाएगा।
भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने जांच कमेटी को लेकर एक पत्र मंगलवार को जारी किया है, जिसमें लिखा है कि बागीदौरा विधायक को सियासी षड्यंत्र रचकर फंसाया गया है। पार्टी के बढ़ते जनाधार और राजनैतिक द्वेषता से पार्टी की छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। पूरे मामले में सरकार और जांच एजेंसी की भूमिका संदेहास्पद है। इसके लिए पार्टी ने जांच कमेटी बनाई है। ये कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी एवं रिपोर्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी को प्रस्तुत करेगी। जांच के बाद ही पार्टी मामले में आगे का रुख साफ करेगी।

कमेटी में ये शामिल

पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य कांतिलाल रोत, राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. जितेंद्र, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान रमेशचंद्र मईडा, आसपुर विधायक उमेश कुमार डामोर और धरियावद विधायक थावरचंद डामोर।

यह भी पढ़ें

‘बीजेपी ने मुझे फंसाया’, रिश्वत मामले में गिरफ्तार विधायक जय कृष्ण पटेल का बड़ा बयान, जानें और क्या कहा?

Hindi News / Jaipur / BAP विधायक रिश्वत कांड में बड़ा खुलासा, 20 लाख में से 20 हजार ले भागा निजी सचिव, ACB की दबिश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो