इसके अलावा दो लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी की गई है। गोवध अधिनियम एवं आबकारी अधिनियम के तहत पांच वाहनों की जब्ती के आदेश भी जारी किए हैं।
जानिए कौन कौन है शामिल
जिला बदर किए गए लोगों में सनी और सन्नी सिंह (ग्राम अलीपुर) को 6 माह, रविशंकर (ग्राम च्युटी डाढ़) को 6 माह, सूरज कुमार (ग्राम हरधोली) को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। सनोज राजभर (ग्राम अलीपुर) को 3 माह, करीमन उर्फ अजय (ग्राम रैनी) को 6 माह, मिथुन चौहान (ग्राम देवदह) को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। अक्षय प्रताप सिंह और टिंकू (ग्राम मजखनी) को 6 माह, विकास जायसवाल (ग्राम अलीनगर) को 3 माह, खरभान (ग्राम नियामतपुर) को 4 माह के लिए जिला बदर किया गया है। प्रियांशु दिव्याल (ग्राम पतनई खुर्द) को 6 माह, वसीम अकरम (ग्राम डोमनपुरा) को 3 माह, राजेश सिंह उर्फ राजन सिंह (ग्राम खरगजेपुर) को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है।
गौरव सिंह उर्फ लकी सिंह (ग्राम परियरा) को 6 माह, सिद्धार्थ उर्फ धर्म कृति (ग्राम कस्बा खास) को 6 माह, सुधीर यादव (ग्राम भटौली भट्मिला) को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। विकास राजभर (ग्राम मिर्जापुर) को 6 माह, विपुल कुमार (ग्राम परसपुरा) को 6 माह और तारीख (ग्राम भटौली मलिक) को 4 माह के लिए जिला बदर किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण मिश्र ने शस्त्र अधिनियम के तहत खालिद अंसारी (ग्राम ताजपुर) तथा राकेश शर्मा (ग्राम बरपुर) का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के आदेश भी पारित किए हैं। गोवध अधिनियम के तहत हरीश कृषि ट्रेडिंग कंपनी (ग्राम असहा नंदाव), संतोष सोनकर (ग्राम हिकमा) तथा महिबुन्निसा (ग्राम बसारीकपुर) के वाहन जब्त करने के आदेश भी पारित किए गए हैं।
आबकारी अधिनियम के तहत भी जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण मिश्र ने सुजीत कुमार जायसवाल ग्राम सिपाह थाना मधुबन तथा मोहम्मद हनीफ खान ग्राम पकरिया नौगवा थाना सोनगढ़ी जनपद पीलीभीत के वाहन जब्त के आदेश पारित किए हैं।