scriptMau news: जिलाधिकारी ने 11 चिकित्सकों का 1 दिन का वेतन रोका, मचा हड़कंप | District Magistrate deducted one day salary of 11 doctors for being absent | Patrika News
मऊ

Mau news: जिलाधिकारी ने 11 चिकित्सकों का 1 दिन का वेतन रोका, मचा हड़कंप

सोमवार को एडीएम द्वारा जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले थे डॉक्टर।

मऊAug 05, 2025 / 09:19 pm

Abhishek Singh

Mau DM

Mau news: जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने जिला चिकित्सालय में कार्यरत 11 चिकित्सकों का अनुपस्थिति के कारण एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश जारी किया। कल अपर जिलाधिकारी श्री सतप्रीत सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया था जिम अन्य कर्मियों के साथ-साथ कई चिकित्सक भी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
जिन चिकित्सकों का वेतन बाधित किया गया है, उनमें डॉक्टर बीके चौहान, डॉक्टर सरिता, डॉक्टर सी एस साहनी,डॉक्टर एमके गुप्ता, डॉक्टर विवेक सिंह,डॉक्टर मुकुल मौर्य, डॉक्टर एमपी सिंह, डॉक्टर बी के चौधरी, डॉक्टर हेमंत सिंह, डॉक्टर ए के सिंह और डॉक्टर आर आर चौहान शामिल है।ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी द्वारा स्वयं जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के अलावा उनके निर्देश पर पूर्व में मुख्य विकास अधिकारी ने भी जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कमियां पाई थी जिसे ठीक करने के निर्देश दिए गए थे।कल प्रातः 10:00 बजे अपर जिला अधिकारी ने भी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान ये चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए थे। अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए सभी चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

Hindi News / Mau / Mau news: जिलाधिकारी ने 11 चिकित्सकों का 1 दिन का वेतन रोका, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो