scriptMau Crime: माफ़िया मुख़्तार की पत्नी आफसा के खिलाफ गैर जमानती वारंट के साथ ही कुर्की का नोटिस जारी | A non-bailable warrant along with attachment notice has been issued against mafia Afsa Ansari | Patrika News
मऊ

Mau Crime: माफ़िया मुख़्तार की पत्नी आफसा के खिलाफ गैर जमानती वारंट के साथ ही कुर्की का नोटिस जारी

विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर कोर्ट राजीव कुमार वत्स ने गैंगस्टर एक्ट में आरोपी माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ़सा अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है साथ ही उनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए नोटिस जारी किया है।

मऊAug 01, 2025 / 02:14 pm

Abhishek Singh

Mau news

मऊ न्यायालय, Pc: पत्रिका

Mau news: मऊ विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर कोर्ट राजीव कुमार वत्स ने गैंगस्टर एक्ट में आरोपी माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ़सा अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है साथ ही उनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए नोटिस जारी किया है। मामले में हाजिरी के लिए 1 सितंबर की तिथि नियत की गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का है जहां अभियोजन के अनुसार तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक दक्षिण टोला पंकज कुमार सिंह की तहरीर पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था । जिसमें माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी,अनवर सहजाद, सरजीत रजा उर्फ़ आतिफ रजा, रविंद्र नारायण सिंह, जाकिर हुसैन उर्फ विक्की को आरोपी बनाया गया था पुलिस ने मामले की विवेचना कर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के विरुद्ध फरारी में आरोप पत्र न्यायालय में भेजा । न्यायालय में आफसा अंसारी के लिए अलावा शेष आरोपी उपस्थित हो रहे हैं जबकि आफसा अंसारी उपस्थित नहीं हो रही है । इस पर विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर कोर्ट ने उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट के साथ ही उनकी संपत्ति को कुर्क करने के लिए नोटिस जारी किया है.

Hindi News / Mau / Mau Crime: माफ़िया मुख़्तार की पत्नी आफसा के खिलाफ गैर जमानती वारंट के साथ ही कुर्की का नोटिस जारी

ट्रेंडिंग वीडियो