scriptयूपी में “पाकिस्तान जिंदाबाद” न लिखने पर युवक को मनबढ़ों ने पीटा, धमकी देते हुए फरार | In UP, a youth was beaten up by miscreants for not writing "Pakistan Zindabad", and they fled after threatening him | Patrika News
महाराजगंज

यूपी में “पाकिस्तान जिंदाबाद” न लिखने पर युवक को मनबढ़ों ने पीटा, धमकी देते हुए फरार

महराजगंज जिले में एक युवक को पाकिस्तान विरोधी पोस्ट लगाना भारी पड़ गया। नगर पंचायत पनियरा में मुस्लिम युवकों ने स्टेट्स का विरोध किया और उसे हटाने को बोला। जब युवक ने इनकी बाते नहीं मानी तो फिर मनबढ़ों ने उसकी पिटाई कर घायल कर दिया।

महाराजगंजMay 07, 2025 / 05:22 pm

anoop shukla

पहलगाम में हुए नरसंहार पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान विरोधी स्टेटस लगाना एक युवक को भारी पड़ गया। मामला महराजगंज जिले के नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नं. 7 राम-जानकी नगर का है, जहां कुछ मुस्लिम युवकों ने एक युवक को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा…खड़े ट्रक में घुसी बाइक, पहिए में फंसे तीन दोस्तों के शवों को देख सिहर गए लोग

पहलगाम हमले पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने को बोला

जानकारी के मुताबिक रजौड़ा खुर्द निवासी दुर्विजय यादव अपने फूफा के यहां पनियरा के राम-जानकी नगर में रह रहा था। बताया जा रहा है कि l पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर दुर्विजय ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान विरोधी संदेश पोस्ट किया था। इस स्टेट्स को देख कुछ मुस्लिम युवक उसे धमकी देने लगे। जब दुर्विजय ने स्टेट्स नहीं हटाया तब उन युवकों ने उसे मारने का प्लान बनाया

खेलने के बहाने बुलाकर दबंगों ने युवक को पीटा

मंगलवार को उसी वार्ड के दो युवकों ने दुर्विजय को खेलने के बहाने बुलाया। ज्यों ही वह पहुंचा तो पहले से तैयार बैठे उस पर अचानक हमला कर दिया। युवक की लाठी-डंडों और अन्य साधनों से जमकर पिटाई की गई। इस हमले में दुर्विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायल अवस्था में दुर्विजय को तत्काल पनियरा पीएचसी लाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

पुलिस ने उग्र भीड़ को नियंत्रित किया

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Mahrajganj / यूपी में “पाकिस्तान जिंदाबाद” न लिखने पर युवक को मनबढ़ों ने पीटा, धमकी देते हुए फरार

ट्रेंडिंग वीडियो