पहलगाम हमले पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने को बोला
जानकारी के मुताबिक रजौड़ा खुर्द निवासी दुर्विजय यादव अपने फूफा के यहां पनियरा के राम-जानकी नगर में रह रहा था। बताया जा रहा है कि l पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर दुर्विजय ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान विरोधी संदेश पोस्ट किया था। इस स्टेट्स को देख कुछ मुस्लिम युवक उसे धमकी देने लगे। जब दुर्विजय ने स्टेट्स नहीं हटाया तब उन युवकों ने उसे मारने का प्लान बनाया
खेलने के बहाने बुलाकर दबंगों ने युवक को पीटा
मंगलवार को उसी वार्ड के दो युवकों ने दुर्विजय को खेलने के बहाने बुलाया। ज्यों ही वह पहुंचा तो पहले से तैयार बैठे उस पर अचानक हमला कर दिया। युवक की लाठी-डंडों और अन्य साधनों से जमकर पिटाई की गई। इस हमले में दुर्विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायल अवस्था में दुर्विजय को तत्काल पनियरा पीएचसी लाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पुलिस ने उग्र भीड़ को नियंत्रित किया
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।