वक्फ बोर्ड द्वारा लूटी गई जमीनें जल्द छुड़ाई जाएंगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में 2 दिन पूर्व संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम पारित किया गया है । अब वक्फ बोर्ड की जमीन पर कोई डकैती नहीं डाल पाएगा। चौराहों की जमीनों पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है। जो भी सार्वजनिक जमीन होंगे उनको विद्यालय, चिकित्सालय, कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज बनाने के काम में लिया जाएगा। लाखों एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड के नाम पर कब्जा किए जाने का काम किया गया था। चंद लोगों का लूट का माध्यम बन गया था। जिस पर अब पूरी तरह से लगाम लगेगी।
रोहिन बैराज बनने से खत्म होंगी बाढ़ जैसी आपदाएं
122 किमी लंबी रोहिन नदी पर रोहिन बैराज बना हुआ है। इस प्रोजेक्ट से 6000 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इस बैराज में नेपाल से छोड़े गए पानी को स्टोर किया जाता है। इससे बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने में भी मदद मिलेगी। रतनपुर मिश्रौलिया में बने डैम से रतनपुर और लक्ष्मीपुर ब्लॉक के 65 गांवों के 16 हजार से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।