ट्रेनिंग के बाद नए दरोगाओं का SP ने लिया इंटरव्यू
नए दरोगाओं की थानों में ट्रेनिंग के दौरान SP इनके बारे में समय समय पर थाना प्रभारियों से फीड बैक भी लेते रहे। नए दरोगाओं में कुछ काफी तेज तर्रार भी अपने को सिद्ध किए। ट्रेनिंग के बाद SP सोमेंद्र मीना ने सभी 110 सब इंस्पेक्टर का इंटरव्यू लिये और पुलिसिंग से जुड़े सभी सवालों को पूछे और फीडबैक लिए। आगे इसी फीडबैक पर नए दरोगाओं को चौकियों को कमान मिल सकती है। SP की इस पहल से दरोगाओं में भी बेस्ट परफॉर्मेंस करने की ललक जगी है।
बेस्ट परफॉर्म करने वाले दरोगा को मिलेगी चौकी की कमान
SP सोमेन्द्र मीना ने बताया कि जिले में 110 नए सब इंस्पेक्टरों का प्रशिक्षण कराया जा चुका है। इनको थानों पर पोस्टिंग के लिए इंटरव्यू लिया गया है, इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले नए सब इंस्पेक्टरों को चौकी इंचार्ज पद पर तैनात किया जाएगा। अन्य की थानों पर पोस्टिंग की जाएगी। कानून व्यवस्था को बेहतर ढंग से संभालने व जन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करने वाले उप निरीक्षकों को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी। फिलहाल SP के इस नए प्रयोग से पुलिस महकमे में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिखाने की होड बनेगी जिसका सीधा लाभ जनता की मिलेगा।