Weather Alert: उत्तरी छत्तीसगढ़ में निन दबाव का क्षेत्र व एक चक्रवात बना हुआ है। जिसके असर से जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। बारिश से जन जीवन पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने 14 जुलाई तक यलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले चार-पांच दिनों से लोगों को सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए हैं। गुरुवार को थोड़ी देर के लिए मौसम साफ हुआ था। उसके बाद फिर से आसमान में काले घने बादल छा गए। शाम को हल्की बारिश होती रही। बादल भी गरजते रहे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी आई है। जिले में औसत से अब तक 109 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। किसान भी कृषि कार्य में जुटे हुए हैं।
जिले में एक जून से अब तक 316.2 मिमी बारिश हो चुकी है। गुरुवार को जिले में 12.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। एक जून से अब तक महासमुंद विकासखंड में 304.5 मिमी, सरायपाली में 362.4 मिमी, बसना में 298.8 मिमी, पिथौरा में 368.1 मिमी, बागबाहरा में 299 मिमी, कोमाखान में 264 मिमी बारिश दर्ज की गई। 10 जुलाई को महासमुंद में 6.2 मिमी, सरायपाली में 10.1 मिमी, बसना में 6.2 मिमी, पिथौरा में 17 मिमी, बागबाहरा में 19.5 मिमी, कोमाखान में 15.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
Hindi News / Mahasamund / Weather Alert: IMD का बड़ा अपडेट! 14 जुलाई तक बारिश का येलो Alert जारी, बन रहा ये सिस्टम