scriptHeavy Rain: मूसलाधार बारिश से शिवनाथ उफान पर, मंडराया बाढ़ का खतरा, जारी किया अलर्ट | CG Heavy Rain: Due to torrential rains, Shivnath is in spate, threat of flood looms, alert issued | Patrika News
राजनंदगांव

Heavy Rain: मूसलाधार बारिश से शिवनाथ उफान पर, मंडराया बाढ़ का खतरा, जारी किया अलर्ट

CG Heavy Rain: बैराज से शिवनाथ में 52 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे शिवनाथ नदी उफान पर है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है

राजनंदगांवJul 09, 2025 / 12:47 pm

चंदू निर्मलकर

CG Heavy raiin

शिवनाथ उफान पर, मंडराया बाढ़ का खतरा ( Photo – Patrika )

CG Heavy Rain: पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से पूरा जिला तरबतर हो गया। वनांचल में झमाझम बारिश के चलते अंबागढ़ चौकी स्थित मोंगरा बैराज लबालब हो गया है। ( Heavy Rain in CG ) बैराज से शिवनाथ में 52 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे शिवनाथ नदी उफान पर है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीम को भी अलर्ट मोड में रहने निर्देशित किया है।

CG Heavy Rain: तीन प्रमुख बैराजों में भी पर्याप्त जलभराव

लगातार बारिश से खेत-खलिहान से लेकर छोटी-बड़ी नदियां व रपटा में पानी का बहाव बढ़ गया है। तीन प्रमुख बैराजों में भी पर्याप्त जलभराव हो गया है। इसके चलते लोगों नदी किनारे जाने से बचने और सेल्फी और रील आदि बनाने के लिए खतरा मोल नहीं लेने की गाइडलाइन जारी किया गया है। बता दें कि नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने के बाद मोहारा सहित शिवनाथ नदी की अन्य घाटों में मंगलवार को सुबह से शाम तक लोगों की अच्छी-खासी भीड़ रही।

24 घंटे में 7 सेमी से अधिक बारिश

CG Heavy rain: राजनांदगांव जिले में पिछले 24 घंटों में सभी 7 तहसीलों में 502.6 मिमी एवं औसत 71.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। डोंगरगढ़ तहसील में 68.2 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 73 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 72.7 मिमी, घुमका तहसील में 65.5 मिमी, छुरिया तहसील में 107.9 मिमी, कुमरदा तहसील में 74.7 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 40.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा छुरिया तहसील में 107.9 मिमी दर्ज की गई है।

तैयारी की समीक्षा की गई

लगातार बारिश के बाद जिले में बाढ़ जैसी आपदा सहित किसी भी आपातकाल से निपटने के लिए कलेक्टर व एसपी ने अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि संभावित बाढ़ एवं जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके अलावा पर्याप्त व्यवस्था की गई है। संसाधनों के रूप में जिले में 3 बोट, 6 आसता लाइट, 3 ऊंट कटर एवं पर्याप्त संया में लाइफ जैकेट उपलब्ध है। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर 21 गोताखोर भी उपलब्ध हैं।

इधर आयुक्त ने जलभराव क्षेत्र का जायजा लिया

लगातार बारिश के चलते शहर के निचली बस्ती भी जलभराव हो गया। नालियों से पानी ओवरलो बहते रहा। इसके साथ नालियों की गंदगी भी सड़क पर बहते दिखी। निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा मंगलवार सुबह शहर के निचली बस्तियों को दौरा किए। इस दौरान सफाई कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। साथ लोगों को किसी भी आपातकाल की स्थिति में जिला व निगम प्रशासन द्वारा जारी आपातकाल टोल-फ्री नंबर पर काल करने की हिदायत दिए।
एसडीओ भूमिका ने बताया कि मोंगरा के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते 52 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।

Hindi News / Rajnandgaon / Heavy Rain: मूसलाधार बारिश से शिवनाथ उफान पर, मंडराया बाढ़ का खतरा, जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो