नगरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोथली के आश्रित ग्राम घोरागांव का संपर्क ब्लाक मुख्यालय से टूट गया है। शिक्षक जान हथेली में लेकर उफनते नदी को पार कर स्कूल जा रहे हैं। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने कहा है। इधर कैचमेंट एरिया में हो रही झमाझम बारिश से गंगरेल समेत चारों बांधों की सेहत भी अब सुधरने लगी। सुबह ६ बजे की स्थिति में गंगरेल बांध में 35000 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी।
CG Monsoon 2025: लगातार बारिश से सोंढूर नदी में बाढ़
दोपहर 12 बजे आवक घटकर 17455 क्यूसेक हो गई। बारिश थमने से दोपहर 3 बजे की स्थिति में 6233 क्यूसेक पानी की आवक थी। हेड रेग्यूलेटर से 400 क्यूसेक छोड़ा जा रहा है। 1 जून से लेकर अब तक गंगरेल बांध में 3,464 टीएमसी पानी की आवक हो चुकी है। बता दें कि 7 जून की स्थिति में
गंगरेल बांध में कुल 13.551 टीएमसी पानी संग्रहित था। कुल जलभराव 31.18 प्रतिशत था। अब जलभराव 42.18 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में धमतरी जिले में 39.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
सर्वाधिक बारिश भखारा तहसील में 54.3 मिमी हुई है। वहीं सबसे कम बारिश मैग्लोड में 3.40 मिमी दर्ज की गई है। धमतरी में 46.0 मिमी, कुरुद में 46.6 मिमी, नगरी तहसील में 48.5 मिमी, कुरेल में 32.0 मिमी और बेलरगांव में 29.0 मिमी बारिश हुई है। 1 जून से लेकर 7 जुलाई तक की स्थिति धमतरी जिले में 13.6 मिमी बारिश हुई है।
नालियां जाम, शहर के तीन वार्डों में भरा पानी
मानसून की पहली बारिश में ही
नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है। पिछले 24 घंटे से रूक-रूककर हो रही बारिश से शहर के आमापारा, साल्हेवार पारा, बनियापारा वार्ड की सड़कों में पानी भर गया था। लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही थी। सूचना मिलने पर निगम आयुक्त प्रिया गोयल, स्वच्छता मिशन समन्वयक शशांक मिश्रा समेत निगम की टीम प्रभावित वार्डों में पहुंची।
अंबेडकर चौक नाला कचरा से अटा पड़ा था। कचरा हटाने के बाद पानी की निकासी हो पाई। आयुक्त ने कहा कि आमापारा में बारिश के पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाने रिटेंडर किया गया है। यहां पाइप लाइन बिछाने के बाद जलभराव की समस्या से वार्डवासियों को निजात मिल जाएगी।
अब तक 33.6 मिमी बारिश
तहसील 1 से आज तक की वर्षा धमतरी 46.0 283.9 कुरुद 46.6 19.5 मगरलोड 13.4 313.8 नगरी 48.5 312.8 भखारा 54.206.2 कुकरेल 32.0 283.0 बेलरगांव 29.0 23.0 जिले का औसत वर्ष 3.9 जून 303.6
बांधों में पानी पर एक नजर (क्षमता टीएमसी/आवक क्यूसेक में)
बांध क्षमता संग्रह प्रतिशत आवकगंगरेल 32.150 17.01 4.18 633 मुरूमसिल्ली 5.839 0.69 2 1.80 556.0 दुधावा 10.192 2.093 54.724 33.0 सोंढूर 6.995 1.94.85 51.08.0
रोपाई के काम में आई तेजी
इधर पिछले 24 घंटे से रूक-रूककर हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। रोपाई कार्य में भी तेजी आई है। किसान खेती-किसानी के काम जुट गए हैं। किसान हेमंत साहू, निखिलेश पटेल, त्रिलोकी देवांगन ने बताया कि पर्याप्त बारिश नहीं होने से इस साल रोपाई के कार्य में किसान पिछड़ गए हैं। 15 जून से रोपाई का काम शुरू होना था, लेकिन बारिश नहीं होने से किसानों को परेशानी हुई है। पिछले तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही बारिश ने कृषि कार्य में तेजी ला दी है।