scriptIndian Railway: 6 घंटे देरी से पहुंची ये तीन एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्री हुए परेशान, लोकल भी रही लेट | These three express trains arrived 6 hours late, passengers got upset | Patrika News
राजनंदगांव

Indian Railway: 6 घंटे देरी से पहुंची ये तीन एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्री हुए परेशान, लोकल भी रही लेट

Indian Railway: ट्रेनों के अलावा कुछ लोकल व मेमू ट्रेनों के भी आधा से पौन घंटा देरी से चलने की जानकारी सामने आई है। ट्रेनों के लेट ततीफी चलने से यात्रियों को स्टेशनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

राजनंदगांवJul 10, 2025 / 12:30 pm

Love Sonkar

Indian Railway: 6 घंटे देरी से पहुंची ये तीन एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्री हुए परेशान, लोकल भी रही लेट

6 घंटे देरी से पहुंची ये तीन एक्सप्रेस ट्रेनें (Photo Patrika)

Indian Railway: हावड़ा से मुबंई व रुट के अन्य जगहों पर चलाने वाली ट्रेने काफी विलंब से चल रही है। बुधवार को हावड़ा से चलने वाली शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 9 घंटा, पुणे -हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 5 घंटा और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 6 घंटा देरी से राजनांदगांव स्टेशन पहुंची। वहीं अन्य ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से आधा से पौन घंटा देरी से पहुंची।
इन ट्रेनों के काफी विलंब से पहुंचने से आगंतुक जगहों में जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश व उड़ीसा के झारसुगुड़ा में ट्रेक मेंटनेंस कार्य की वजह से हावड़ा से चलने वाली कुछ ट्रेने काफी विलंब से चल रही है। बुधवार को शालीमार-कुर्ला, आजाद हिन्द और हावड़ा अहमदाबाद अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंची।
कुछ लोकल गाड़ियां भी आधा घंटा देरी से पहुंची

लंबी दूरी के ट्रेनों के अलावा कुछ लोकल व मेमू ट्रेनों के भी आधा से पौन घंटा देरी से चलने की जानकारी सामने आई है। ट्रेनों के लेट ततीफी चलने से यात्रियों को स्टेशनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है झारसुगुड़ा में ट्रेक मेंटनेंस का कार्य तीन से चार दिनों तक चलेगी। इस दौरान इस रुट में चलने वाली ट्रेनों के विलंब से चलने की संभावना बनी हुई है।

Hindi News / Rajnandgaon / Indian Railway: 6 घंटे देरी से पहुंची ये तीन एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्री हुए परेशान, लोकल भी रही लेट

ट्रेंडिंग वीडियो