छुरिया क्षेत्र के गैंदाटोला फाफामार नाले में हुआ हादसा भी ऐसे ही
लापरवाही का नतीजा है। यहां फाफामार नाला कम रपटा को पार करते हुए गैंदाटोला के दो ग्रामीण बह गए हैं। 55 वर्षीय केशव धरमगुड़ी का लाश बरामद कर ली गई है, वहीं 38 वर्षीय देवेंद्र यादव की तलाश जारी है। खोजबीन के लिए गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत की। लेकिन देवेंद्र का कहीं पता नहीं चल पाया है।
बुलाई जाएगी केंद्रीय आपदा मोचन की टीम नगर सेनानी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा राहत एवं बचाव के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए दुर्ग से राज्य आपदा मोचन बल की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाई गई है। दूसरे व्यक्ति के नहीं मिलने पर रेस्क्यू के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम को बुलाने की तैयारी है।
4 लाख रुपए का मिलेगा मुआवजा गुरुवार को अपर कलेक्टर सीएल मारकंडेय ने गैंदाटोला का दौरा किया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम डोंगरगांव को आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आरबीसी 6-4 के तहत मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की राशि प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम द्वारा दूसरे व्यक्ति देवेन्द्र यादव की तलाश की जा रही है।