scriptCG News: तेज बहाव वाले पुल व रपटा को पार कर रहे लोग, दो लोग बह चुके, अब तक नहीं मिला शव | People crossing the fast flowing bridge and ramp, two people have been swept away | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: तेज बहाव वाले पुल व रपटा को पार कर रहे लोग, दो लोग बह चुके, अब तक नहीं मिला शव

CG News: नदी-नालों और पुल-पुलिया के ऊपर पानी का बहाव तेज है। इसे दखते हुए जिला प्रशासन सावधानी बरतने और फोटो-वीडियो या सेल्फी के चक्कर में जोखिम नहीं उठाने अपील कर रहा।

राजनंदगांवJul 11, 2025 / 12:51 pm

Love Sonkar

CG News: तेज बहाव वाले पुल व रपटा को पार कर रहे लोग, दो लोग बह चुके, अब तक नहीं मिला शव

तेज बहाव वाले पुल व रपटा को पार कर रहे लोग (Photo Patrika)

CG News: राजनांदगांव जिले में पिछले दिनों लगातार अच्छी बारिश हुई, जिससे खेत-खलिहान और नदी-नाले उफान पर है। जिले के प्रमुख मोंगरा बैराज, घुमरिया, खातूटोला बैराज और सूखानाला से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में नदी-नालों और पुल-पुलिया के ऊपर पानी का बहाव तेज है। इसे दखते हुए जिला प्रशासन सावधानी बरतने और फोटो-वीडियो या सेल्फी के चक्कर में जोखिम नहीं उठाने अपील कर रहा, लेकिन लोग इसके बाद भी खतरा मोल ले रहे हैं।
छुरिया क्षेत्र के गैंदाटोला फाफामार नाले में हुआ हादसा भी ऐसे ही लापरवाही का नतीजा है। यहां फाफामार नाला कम रपटा को पार करते हुए गैंदाटोला के दो ग्रामीण बह गए हैं। 55 वर्षीय केशव धरमगुड़ी का लाश बरामद कर ली गई है, वहीं 38 वर्षीय देवेंद्र यादव की तलाश जारी है। खोजबीन के लिए गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत की। लेकिन देवेंद्र का कहीं पता नहीं चल पाया है।
बुलाई जाएगी केंद्रीय आपदा मोचन की टीम

नगर सेनानी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा राहत एवं बचाव के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए दुर्ग से राज्य आपदा मोचन बल की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाई गई है। दूसरे व्यक्ति के नहीं मिलने पर रेस्क्यू के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम को बुलाने की तैयारी है।
4 लाख रुपए का मिलेगा मुआवजा

गुरुवार को अपर कलेक्टर सीएल मारकंडेय ने गैंदाटोला का दौरा किया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम डोंगरगांव को आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आरबीसी 6-4 के तहत मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की राशि प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम द्वारा दूसरे व्यक्ति देवेन्द्र यादव की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: तेज बहाव वाले पुल व रपटा को पार कर रहे लोग, दो लोग बह चुके, अब तक नहीं मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो