scriptCG News: एसडीएम ने ली डीजे वाले बाबू की बैठक, बिना आदेश के चलाने पर होगी राजसात की कार्रवाई | SDM held a meeting with the DJ Babu, action will be taken to confiscate the DJ | Patrika News
महासमुंद

CG News: एसडीएम ने ली डीजे वाले बाबू की बैठक, बिना आदेश के चलाने पर होगी राजसात की कार्रवाई

CG News: उच्च न्यायालय के आदेशों के परिपालन को लेकर निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि व्हीकल माउंटेन डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित है। बिना किसी सक्षम आदेश के चलाए जाने पर राजसात की कार्रवाई की जाएगी।

महासमुंदApr 23, 2025 / 01:15 pm

Love Sonkar

CG News: एसडीएम ने ली डीजे वाले बाबू की बैठक, बिना आदेश के चलाने पर होगी राजसात की कार्रवाई
CG News: एसडीएम हरिशंकर पैकरा ने डीजे संचालकों की बैठक ली। बैठक में ध्वनि प्रदूषण और नियमों के उच्च न्यायालय के आदेशों के परिपालन को लेकर निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि व्हीकल माउंटेन डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित है। बिना किसी सक्षम आदेश के चलाए जाने पर राजसात की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Holiday: कलेक्टर का बड़ा फैसला! अब बिना एसडीएम अनुमति के कर्मचारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, जानें वजह?

अनुविभागीय अधिकारी ने सभी संचालकों को उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोलाहल नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने डीजे की आवाज की सीमा और अनुमति संबंधी नियमों को स्पष्ट किया।
संचालकों को यह भी बताया गया कि ध्वनि प्रदूषण से आम जनता को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए संतुलित ध्वनि स्तर बनाए रखना आवश्यक है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन सुनिश्चित करने नियमित निरीक्षण किया जाएगा।

Hindi News / Mahasamund / CG News: एसडीएम ने ली डीजे वाले बाबू की बैठक, बिना आदेश के चलाने पर होगी राजसात की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो