scriptसीएम साहब! हमें इंसाफ चाहिए… योगी ने तुरंत दिए आदेश | Yogi Adityanath reached among the public, told the officers- 'Now negligence will not be tolerated' | Patrika News
लखनऊ

सीएम साहब! हमें इंसाफ चाहिए… योगी ने तुरंत दिए आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बार फिर आम जनता से मिलकर उनकी समस्याएं जानीं।

लखनऊMay 19, 2025 / 02:42 pm

Aman Pandey

CM yogi, BJP

जनता दर्शन में सीएम योगी ने लोगों की समस्याएं सुनीं।

‘जनता दर्शन’ में लगभग 60 से अधिक लोग अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने बड़ी ही सहजता से हर एक व्यक्ति से बात की, उनका हालचाल पूछा और उनकी शिकायतों को ध्यान से सुना। उन्होंने तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। सबसे ज्यादा शिकायतें प्रयागराज शहर से आईं।

जमीन विवाद, पेंशन से लेकर बिजली तक सब मुद्दे सुलझे

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के हर नागरिक की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है और उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। जनता दरबार में लोगों ने पुलिस से जुड़ी शिकायतें, जमीन विवाद, चिकित्सा सहायता, बुजुर्गों की पेंशन और सड़कों की खराब हालत जैसी कई तरह की समस्याएं बताईं।
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को शिकायतों का प्रार्थना पत्र सौंपते हुए समय से निस्तारण के निर्देश दिए। प्रयागराज से कई शिकायतें आईं, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना और कार्रवाई के लिए अफसरों को निर्देशित किया। पुलिस, खेत की पैमाइश, आवास, चकरोड, खेतों में कब्जा, बिजली कनेक्शन समेत अन्य फरियाद लेकर पीड़ित पहुंचे, जिसके समाधान का मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों को दिए चॉकलेट, पूछी पढ़ाई की बात

जनता दर्शन में कई पीड़ित परिवार के साथ आए थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बच्चों को दुलारा, उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली और चॉकलेट भी दी। सीएम योगी ने बच्चों को खूब पढ़ने और उज्ज्वल भविष्य का भी आशीर्वाद दिया।

सबसे ज्यादा फरियादी प्रयागराज से पहुंचे

सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में 8 फरियादी प्रयागराज से आए। देवरिया जनपद से 4, सहारनपुर, बस्ती-फतेहपुर से 3-3 फरियादी जनता दर्शन में आये। मुरादाबाद, पीलीभीत, अमरोहा, गाजीपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी व भदोही से दो-दो फरियादी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री से मिले।
यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी ने की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने शेयर की तस्वीरें

सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फोटो शेयर करते हुए लिखा,”जनता की सेवा, सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए डबल इंजन की सरकार पूर्णतः दृढ़ संकल्पित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ में आए लोगों की समस्याएं सुनीं एवं अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया।”

Hindi News / Lucknow / सीएम साहब! हमें इंसाफ चाहिए… योगी ने तुरंत दिए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो