हर महीने बदलती रहती हैं दरें
इस साल अप्रैल से हर महीने बिजली बिल में अधिभार जोड़ा जा रहा है। इसकी दरें हर महीने बदलती रहती हैं। जुलाई के बिल में अधिभार 1.97% लगाया गया था, जबकि मई में उपभोक्ताओं को राहत दी गई थी। अब मई 2025 का ईंधन अधिभार शुल्क अगस्त में वसूला जाना है। वह 0.24 फीसदी है। इससे प्रदेश के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में मामूली सी वृद्धि देखने को मिलेगी। इस वृद्धि से अगस्त महीने में कुल लगभग 22.63 करोड़ की वसूली करेगा।हालांकि, राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने अगले महीने के अधिभार में उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद जताई है।
बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं का 33122 करोड़ बकाया
प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा हर महीने ईंधन अधिभार शुल्क की वसूली का आदेश केंद्र सरकार द्वारा नियम बनाकर राज्यों को लागू करने का निर्देश दिया गया था। बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं का 33122 करोड़ बकाया है। ऐसे में ईंधन अधिभार शुल्क के मद में जो वसूली होनी है कंपनियां उपभोक्ताओं के बकाए से करें तो उपभोक्ताओं पर कोई भार नहीं पड़ेगा।