scriptUP के IAS कौशल राज शर्मा बने दिल्ली जल बोर्ड के CEO, 15 दिन पहले योगी के सचिव बनकर आए थे लखनऊ | IAS Kaushal Raj Sharma became CEO Delhi Jal Board PM modi Close Officer | Patrika News
लखनऊ

UP के IAS कौशल राज शर्मा बने दिल्ली जल बोर्ड के CEO, 15 दिन पहले योगी के सचिव बनकर आए थे लखनऊ

उत्तर प्रदेश के चर्चित IAS कौशल राज शर्मा को दिल्ली जल बोर्ड का सीईओ बनाया गया है। 15 दिन पहले वह योगी के सचिव बनकर लखनऊ आए थे। IAS कौशल राज शर्मा प्रधानमंत्री के भरोसेमंद अफसरों में से एक हैं। वह वाराणसी के लंबे समय तक डीएम रहे।

लखनऊMay 07, 2025 / 07:37 pm

Aman Pandey

IAS कौशल राज शर्मा।


उत्तर प्रदेश के चर्चित आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आईएएस कौशल राज शर्मा को दिल्ली जल बोर्ड का सीईओ बना दिया गया है। उन्हें 3 साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुलाने के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। कौशल राज शर्मा को आईएएस शिल्पा सिंदे की जगह दिल्ली जल बोर्ड का सीईओ बनाया गया है। दरअसल, आईएएस कौशल राज शर्मा को पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ का करीबी माना जाता है। इसी वजह से उन्हें वाराणसी के बाद अब दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संबंधित खबरें

2 नवंबर, 2019 को बने थे वाराणसी के डीएम

IAS कौशल राज शर्मा हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं। वह 2006 बैच के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में एमटेक और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से एमए किया है। IAS कौशल राज शर्मा को 2 नवंबर, 2019 को वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया था। स्वनिधि योजना में वाराणसी अव्वल बना, तो मोदी ने 2022 में PM एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया था।
मायावती के राज में सबसे पहले पीलीभीत के डीएम बने, फिर मुजफ्फरनगर गए। 2013 में जब मुजफ्फरनगर सुलगा तो वहां की कमान संभाली, शांति कायम की। प्रयागराज में 4 महीने और कानपुर-लखनऊ के भी डीएम रहे।
यह भी पढ़ें

‘जो प्रधानमंत्री ने कहा कर दिखाया…’ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर यूपी के नेताओं का रिएक्शन

पीएमओ से रही है नजदीकी

2006 बैच के आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा की पीएमओ से नजदीकियां किसी से छुपी नहीं है। यही वजह है कि समय-समय पर उन्हें बड़ी से बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी जाती है। लखनऊ के जिलाधिकारी रह चुके लंबे समय तक पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वो वाराणसी के डीएम के साथ ही कमिश्नर का चार्ज भी संभाल चुके हैं।

Hindi News / Lucknow / UP के IAS कौशल राज शर्मा बने दिल्ली जल बोर्ड के CEO, 15 दिन पहले योगी के सचिव बनकर आए थे लखनऊ

ट्रेंडिंग वीडियो