लखनऊ में ASP की पत्नी ने किया सुसाइड
मामले को लेकर DCP आशीष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि बुधवार (30 जुलाई) को शाम 4 बजे पुलिस लाइन में एक अधिकारी की पत्नी की सुसाइड की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचने के बाद ASP की पत्नी नितेश द्वारा सुसाइड करने का पता चला।
लंबे समय से चल रहा था डिप्रेशन का इलाज
उन्होंने कहा कि घटना के समय ASP अपने ऑफिस में थे। उस समय घर पर उनकी 12 साल की बेटी पढ़ाई कर रही थी। जब वह शाम करीब 4 बजे पढ़ाई करने के बाद कमरे से बाहर निकली तो उसने मां का शव फंदे पर लटका देखा। इसके बाद उसने मामले की सूचना पिता को दी। इसके बाद CID में तैनात ASP मुकेश प्रताप सिंह ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस की माने तो ASP की पत्नी नितेश का लंबे से समय से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था।
ASP जीजा मुकेश पर साले ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि मृतका नितेश फिरोजाबाद से BSP के पूर्व विधायक राकेश बाबू की बेटी हैं। वहीं ASP मुकेश प्रताप मूल रूप से इटावा के निवासी है। मामले को लेकर मृतका नितेश के भाई फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने अपने ASP जीजा मुकेश प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश की एक महिला से नजदीकियां थी। इसी के चलते मुकेश और नितेश में आए दिन झगड़ा होता रहता था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बहन नितेश ने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर सुसाइड किया है।
7 महीनों से मायके रह रही थी मृतका
मृतका के भाई प्रमोद का कहना है कि नितेश 7 महीनों से पति से विवाद के चलते मायके में रह रही थीं। एक दिव्यांग बेटा उन दोनों का है। प्रमोद ने अपने जीजा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ASP मुकेश पत्नी को प्रताड़ित करने के लिए उनकी बहन से कहते थे कि ”ये कैसा पागल बेटा पैदा कर दिया है”। इसके अलावा उन्होंने नितेश को परेशान करने के उद्देश्य से पूरे घर में CCTV कैमरा लगाने की भी बात कही।