scriptहाईस्कूल में 36 अंक पाने वाले छात्र को दिए गए 28 नंबर, स्क्रूटनी में परीक्षकों की गड़बड़ी का हुआ खुलासा | A student who got 36 marks in 10th was given 28 marks, scrutiny revealed the examiners' mistake | Patrika News
लखनऊ

हाईस्कूल में 36 अंक पाने वाले छात्र को दिए गए 28 नंबर, स्क्रूटनी में परीक्षकों की गड़बड़ी का हुआ खुलासा

UPMSP UP Board 10th Exam: यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच में बड़ी लापरवाही सामने आई है। 35 अंक पाने वाले छात्र को 25 नंबर मिले है। स्क्रूटनी में परीक्षकों की गड़बड़ी का खुलासा होने पर बोर्ड ने दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

लखनऊJul 31, 2025 / 09:24 am

Aman Pandey

UP Board Exams 2025

प्रतीकात्क तस्वीर (AI Image-Gemini)

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपी जांचने वाले शिक्षकों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। हड़बड़ी में कॉपी जांचने की वजह से छात्रों को उनके वस्तविक नंबर नहीं मिल पाए। इन परीक्षार्थियों के आवेदन पर स्क्रूटनी में शिक्षकों की लापरवाही का खुलासा हुआ।

छात्रों के नंबर में 10 अंकों तक की पाई गई गड़बड़ी

छात्रों की ओर से स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए किए गए आवेदनों के आधार पर कई मामलों में 10 अंकों तक की गड़बड़ी पाई गई है। एचीटी मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन जिले से हाईस्कूल परीक्षा में सम्मिलित एक छात्र को अंग्रेजी में 35 नंबर मिलने चाहिए थे, लेकिन परीक्षक ने आंसर शीट पर 25 नंबर ही चढ़ाए थे। इसी प्रकार सामाजिक विषय में 36 नंबर पाने वाले को आंसर शीट पर 28 नंबर दिए गए थे। चित्रकला में एक छात्र को 39 अंक मिलने चाहिए थे लेकिन परीक्षक ने 29 नंबर ही दिए थे।

स्क्रूटनी के बाद छात्रों के बढ़े नंबर

एक अन्य छात्र को अंग्रेजी में 41 की बजाय 31 नंबर दिए थे। स्क्रूटनी के बाद इन सभी के अंक बढ़ गए हैं।इसी प्रकार इंटर में एक छात्र को गणित में 44 नंबर मिलने चाहिए थे लेकिन परीक्षक ने 34 अंक ही दिए थे। सामान्य हिन्दी में एक छात्र को 75 नंबर मिलने चाहिए थे लेकिन 66 अंक ही कॉपी पर चढ़ाए गए थे। इस मामले में यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह का कहना है कि लापरवही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। उन्हें अगली परीक्षा में मूल्यांकन से डिबार किया जाएगा।

31,194 छात्र-छात्राओं ने स्क्रूटनी के लिए किया था आवेदन

इस साल कुल 31,194 छात्र-छात्राओं ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। इसमें हाईस्कूल में 5495 और इंटरमीडिएट में 25,699 विद्यार्थी शामिल थे। स्क्रूटनी का परिणाम सात जुलाई को घोषित हुआ था। तब हाईस्कूल में 815 और इंटरमीडिएट में 5131 कुल 5946 (19.06 प्रतिशत) या लगभग हर पांचवें परीक्षार्थी के अंकों में वृद्धि या कमी हुई है।

Hindi News / Lucknow / हाईस्कूल में 36 अंक पाने वाले छात्र को दिए गए 28 नंबर, स्क्रूटनी में परीक्षकों की गड़बड़ी का हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो