दही, नेचुरल स्किन केयर का पुराना नुस्खा
मानसून में दही चेहरे के लिए फायदेमंद या रिस्की
फंगल इंफेक्शन का डर
बारिश के मौसम में पहले से ही वातावरण में नमी अधिक होती है। ऐसे में दही की ठंडी और गीली प्रकृति स्किन पर एक्स्ट्रा मॉइस्चर बढ़ा सकती है, जिससे फंगल संक्रमण का खतरा बन सकता है।ऑयली स्किन के लिए हो सकता है भारी
जिनकी स्किन पहले से तैलीय है, उनके लिए दही स्किन को और भी चिकना बना सकता है। इससे पोर्स बंद होने और पिंपल्स की समस्या बढ़ने की आशंका रहती है।सेंसिटिव स्किन को हो सकता है रिएक्शन
लैक्टिक एसिड से संवेदनशील त्वचा पर जलन या एलर्जी हो सकती है। अगर चेहरे पर पहले से कोई रैश या रेडनेस है, तो दही का इस्तेमाल टालना बेहतर है।मानसून में कैसे करें दही का उपयोग
दही का फेस पैक हफ्ते में 1 से 2 बार ही लगाएं। नीम, मुल्तानी मिट्टी या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। दही की एक पतली परत साफ चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाएं।अगर स्किन पर रेडनेस, पिंपल्स या खुजली हो, तो इस्तेमाल तुरंत बंद करें। डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।