scriptIIT Delhi ने शुरू किया हेल्थकेयर में AI पर नया ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, नवंबर से होंगी क्लासेस | IIT Delhi AI Course Online Executive Programme for Healthcare Professionals Launched | Patrika News
शिक्षा

IIT Delhi ने शुरू किया हेल्थकेयर में AI पर नया ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, नवंबर से होंगी क्लासेस

IIT Delhi AI Course: आईआईटी दिल्ली ने हेल्थकेयर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर नया 24 सप्ताह का ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव कोर्स शुरू किया है। यह कोर्स डॉक्टरों, इंजीनियरों और डेटा प्रोफेशनल्स के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। क्लासेस नवंबर से शुरू होंगी।

भारतJul 07, 2025 / 06:26 pm

Rahul Yadav

AI in Healthcare, online executive programme, IIT Delhi, healthcare innovation, machine learning for clinicians, healthcare automation course, predictive analytics training, medical imaging AI

IIT Delhi AI Course (Image: Gemini)

IIT Delhi AI Course: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने हेल्थकेयर सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते महत्व को देखते हुए एक नया ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह कोर्स टीमलीज एडटेक कंपनी के सहयोग से शुरू किया गया है और इसे खासतौर पर चिकित्सकों, इंजीनियरों, डेटा विशेषज्ञों और हेल्थटेक उद्यमियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
यह 24 सप्ताह का कार्यक्रम प्रतिभागियों को एआई के क्षेत्र में व्यावसायिक और तकनीकी कौशल प्रदान करेगा, ताकि वे मरीजों की देखभाल, निदान, सार्वजनिक स्वास्थ्य और अस्पताल प्रबंधन में तकनीकी नवाचार ला सकें।

IIT Delhi AI Course की प्रमुख विशेषताएं

इस कोर्स के तहत प्रतिभागियों को एआई की बुनियादी समझ के साथ-साथ क्लिनिकल डाटा पर काम करने का व्यावहारिक अनुभव भी मिलेगा। इसके अंतर्गत अस्पतालों के डेटा सिस्टम को समझना, डायग्नोसिस और रिस्क स्कोरिंग के लिए एआई मॉडल बनाना, मेडिकल इमेजिंग और प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स पर भी फोकस किया जाएगा।

IIT Delhi AI Course की पात्रता और शुल्क

इस कार्यक्रम में किसी भी स्नातक प्रोफेशनल को भाग लेने की अनुमति है बशर्ते वह हेल्थकेयर या एआई से जुड़े क्षेत्र में कार्यरत हो। कोर्स की कुल फीस 1.20 लाख रुपये है, जिस पर 18 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त देय होगा।

करियर के अवसर

कोर्स पूरा करने के बाद प्रतिभागियों के लिए निम्नलिखित क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं बनती हैं।

एआई/एमएल इंजीनियर: निदान और रोग पूर्वानुमान के लिए मॉडल तैयार करना।

हेल्थकेयर डेटा साइंटिस्ट: क्लिनिकल डाटा का विश्लेषण कर महत्वपूर्ण निष्कर्ष निकालना।
क्लिनिकल एआई रिसर्चर: वास्तविक हेल्थकेयर सेटिंग में एआई टूल्स का परीक्षण करना।

डिजिटल हेल्थ कंसल्टेंट: हेल्थकेयर सिस्टम में एआई सॉल्यूशन्स को लागू करने में मार्गदर्शन देना।

मेडिकल इमेजिंग एनालिस्ट: एक्स-रे, एमआरआई व सीटी स्कैन की एआई-सहायता से व्याख्या करना।
एआई प्रोडक्ट मैनेजर (हेल्थटेक): एआई-आधारित उत्पादों का प्रबंधन और विकास।

रेगुलेटरी व डेटा गवर्नेंस स्पेशलिस्ट: एआई मॉडल की गोपनीयता और कानून के अनुरूप निगरानी।

शुरुआत और आवेदन

यह प्रोग्राम नवंबर 2025 में शुरू होगा और इसकी कक्षाएं वीकेंड पर लाइव, इंटरएक्टिव ऑनलाइन सेशनों के माध्यम से आयोजित की जाएंगी, जिससे कामकाजी पेशेवरों को लचीलापन मिलेगा।
इच्छुक उम्मीदवार ceppay.iitd.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / IIT Delhi ने शुरू किया हेल्थकेयर में AI पर नया ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, नवंबर से होंगी क्लासेस

ट्रेंडिंग वीडियो