scriptAIIMS Paramedical Admit Card 2025 आज होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड | AIIMS Paramedical Admit Card 2025 Out at aiimsexams.ac.in Check How to Download | Patrika News
शिक्षा

AIIMS Paramedical Admit Card 2025 आज होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

AIIMS Paramedical Admit Card 2025 आज 7 जुलाई को जारी होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

भारतJul 07, 2025 / 05:24 pm

Rahul Yadav

AIIMS Paramedical Admit Card 2025, www.aiimsexams.ac. in admit card, aiims paramedical exam date 2025, aiims paramedical admit card

AIIMS Paramedical Admit Card 2025 (Image Source: Gemini)

AIIMS Paramedical Admit Card 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) आज 7 जुलाई 2025 को पैरामेडिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

AIIMS Paramedical Exam Date 2025: परीक्षा तिथि और मोड

AIIMS Paramedical 2025 की परीक्षा 13 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी। इस एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से B.Sc. और M.Sc. पैरामेडिकल कोर्सेस में दाखिला दिया जाएगा।

पहले टली थी परीक्षा

गौरतलब है कि पहले यह परीक्षा 28 जून 2025 को आयोजित होने वाली थी और एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए जाने थे। लेकिन अब नई तारीखों के अनुसार, परीक्षा 13 जुलाई को होगी और एडमिट कार्ड 7 जुलाई को जारी किया जा रहा है।

एडमिट कार्ड में क्या-क्या चेक करें?

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें निम्न जानकारियों को ध्यान से चेक करें।

उम्मीदवार का नाम

रोल नंबर
परीक्षा की तिथि

परीक्षा का समय

परीक्षा केंद्र का नाम और पता

अगर किसी भी प्रकार की गलती मिलती है तो तुरंत AIIMS परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क करें।

AIIMS Paramedical Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले aiimsexams.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘Academic Courses’ सेक्शन पर क्लिक करें।

वहां से ‘Paramedical’ को चुनें।

‘Download Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।

अपनी लॉगिन डिटेल्स (यूजर आईडी और पासवर्ड) भरें और सबमिट करें।
स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।

उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर रखें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से पहले सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और समय से परीक्षा केंद्र पहुंचें। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Hindi News / Education News / AIIMS Paramedical Admit Card 2025 आज होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो