scriptVIDEO: कोटा में तेज रफ्तार कार ने महिला समेत 4 बच्चों को रौंदा, CCTV फुटेज अब आया सामने; घर के बाहर खेल रहे थे बच्चे | video A speeding car ran over a woman and 4 children in Kota CCTV footage now revealed; children were playing outside the house | Patrika News
कोटा

VIDEO: कोटा में तेज रफ्तार कार ने महिला समेत 4 बच्चों को रौंदा, CCTV फुटेज अब आया सामने; घर के बाहर खेल रहे थे बच्चे

कोटा में 8 मई को एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठी एक महिला और घर के पास खेल रहे 4 बच्चों को रौंद दिया था।

कोटाMay 11, 2025 / 08:15 am

Lokendra Sainger

kota accident news

kota accident news

कोटा में 8 मई को रात 9 बजे अनंतपुरा थाना क्षेत्र के रंगबाड़ी स्थित अजय आहूजा नगर में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठी एक महिला और पास में खड़े 4 बच्चों को रौंद दिया था। हादसे में महिला के सिर में चोट लगी, जबकि चारों बच्चे भी बुरी तरह घायल हो गए। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। यह पूरा हादसा सामने एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज 10 मई को सामने आया है।
इस हादसे में विवान (7) और भतीजी यशिका (11) घर के बाहर खेल रहे थे। उनके साथ पड़ोसी के बच्चे वैशाली (8) और उसकी चचेरी बहन अनिशा (10) भी थी। बच्चे साइकिल चला रहे थे। इसी दौरान साइकिल की चेन उतर गई। इस पर मां इंद्रा बाई साइकिल की चैन ठीक करने लगी। तभी एक तेज रफ्तार कार ने सभी को रौंद दिया और 10 फीट दूर तक घसीटता ले गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकले। उन्होंने गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ा और पिटाई कर दी। सभी घायल कोटा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। यशिका के हाथ और सिर में गंभीर चोटें आईं, जिनका ऑपरेशन किया गया है। इंद्राबाई को सिर में गंभीर चोट लगी है। विवान के हाथ, नाक और मुंह पर चोटें हैं। वैशाली का हाथ फ्रैक्चर हो गया है और उसकी पीठ में भी चोट है। अनिशा के हाथ-पैर में चोटें आई हैं।

पुलिस ड्राइवर की कर रही तलाश

इस हादसे को लेकर अन्नतपुरा थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कार और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि चालक की कार साइकिल से टकरा गई थी, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और यह हादसा हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Kota / VIDEO: कोटा में तेज रफ्तार कार ने महिला समेत 4 बच्चों को रौंदा, CCTV फुटेज अब आया सामने; घर के बाहर खेल रहे थे बच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो