एएसपी दिलीप सैनी ने बताया कि यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से संस्थान को प्राप्त हुई थी, जिसमें स्पष्ट रूप से कोचिंग भवन को उड़ाने की बात कही गई थी। इस ईमेल को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बम और डॉग स्क्वॉड की सहायता से रेजोनेंस के सभी भवनों को खाली करवाकर बारीकी से जांच की।
प्रारंभ में कुछ लोगों को यह मॉकड्रिल (अभ्यास) लगा, लेकिन बाद में स्पष्ट हो गया कि यह एक वास्तविक धमकी है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसके बाद प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की।
पुलिस की ओर से फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन संस्थान और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अब मेल भेजने वाले की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है।