scriptकोटा के कोचिंग संस्थान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस टीम ने पहुंचकर खाली करवाई बिल्डिंग | Kota Coaching Bomb Blast Threat Mail Received At Resonance Institute Before Mock Drill, Panic Spread | Patrika News
कोटा

कोटा के कोचिंग संस्थान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस टीम ने पहुंचकर खाली करवाई बिल्डिंग

Bomb Blast Threat Before Mock Drill: प्रारंभ में कुछ लोगों को यह मॉकड्रिल (अभ्यास) लगा, लेकिन बाद में स्पष्ट हो गया कि यह एक वास्तविक धमकी है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

कोटाMay 07, 2025 / 10:35 am

Akshita Deora

Kota Coaching Bomb Threat: कोटा शहर के रेजोनेंस कोचिंग संस्थान को एक धमकी भरा मेल मिला, जिसमें भवन को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई। मेल प्राप्त होते ही प्रशासन और पुलिस महकमा हरकत में आ गया और पूरे परिसर में सघन जांच अभियान शुरू किया गया।

संबंधित खबरें

एएसपी दिलीप सैनी ने बताया कि यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से संस्थान को प्राप्त हुई थी, जिसमें स्पष्ट रूप से कोचिंग भवन को उड़ाने की बात कही गई थी। इस ईमेल को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बम और डॉग स्क्वॉड की सहायता से रेजोनेंस के सभी भवनों को खाली करवाकर बारीकी से जांच की।
प्रारंभ में कुछ लोगों को यह मॉकड्रिल (अभ्यास) लगा, लेकिन बाद में स्पष्ट हो गया कि यह एक वास्तविक धमकी है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसके बाद प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की।
पुलिस की ओर से फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन संस्थान और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अब मेल भेजने वाले की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है।

Hindi News / Kota / कोटा के कोचिंग संस्थान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस टीम ने पहुंचकर खाली करवाई बिल्डिंग

ट्रेंडिंग वीडियो