scriptOperation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में बॉर्डर पर सन्नाटा, गांवों में बढ़ी बेचैनी… सता रहा ये डर? | Operation Sindoor Silence on the border in Rajasthan after the air strike on Pakistan | Patrika News
बाड़मेर

Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में बॉर्डर पर सन्नाटा, गांवों में बढ़ी बेचैनी… सता रहा ये डर?

Operation Sindoor: पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाक सीमा से सटे बाड़मेर जिले के सीमांत गांवों में उत्सुकता का माहौल है। साथ ही गांवों में बेचैनी भी है।

बाड़मेरMay 07, 2025 / 11:09 am

Anil Prajapat

Border-area-in-Rajasthan

सीमावर्ती क्षेत्रों के आखिरी गांवों में चिंतित हैं लोग और बॉर्डर पर तैनात जवान।

भीखभारती गोस्वामी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। तीनों सेनाओं द्वार की गई एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाक सीमा से सटे बाड़मेर जिले के सीमांत गांवों में उत्सुकता का माहौल है। साथ ही सरहद पर सन्नाटा और गांवों में बेचैनी का माहौली है।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद 1965 और 1971 के युद्धों के साक्षी रहे तथा करगिल युद्ध के दौरान गांव खाली कर चुके ग्रामीण अब एक बार फिर संभावित संकट को लेकर सजग हैं। बार-बार की आतंकी घटनाओं से आक्रोशित लोग अब निर्णायक कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।
एयर स्ट्राइक के बाद सरहद के ग्रामीण इलाकों में युद्ध और सुरक्षा को लेकर चर्चाएं तेज हैं। सीमावर्ती निवासियों का मानना है कि देश सुरक्षा सर्वोपरि है और सरकार को आगे भी दुश्मन देश को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए। तामलोर निवासी शेरसिंह सोढा, भारथाराम अकली ने कहा कि इस समय विवाह समारोहों का मौसम है, लेकिन गांवों में हर चर्चा का केंद्र यही है कि आगे क्या होगा। लोग आपसी बातचीत में बार-बार सुरक्षा स्थिति और संभावित फैसलों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
Border-area-in-Rajasthan

करगिल में त्रिमोही गांव के कई घर हुए थे खाली

गुलाबराम भील बताते हैं कि कारगिल युद्ध के समय त्रिमोही गांव के कई परिवार घर खाली करके सुरक्षित स्थानों पर गए थे। उनमें उनका परिवार भी शामिल था। इस बार फिर ऐसी परिस्थितियां बनने से आमजन के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है। लोग चिंतित हैं, कि क्या फिर गांव खाली करना पड़ेगा।
Border-area-in-Rajasthan

सीमा पर कड़ी निगरानी, लोग सतर्क

बाखासर, कैलनोर, गडरारोड़, मुनाबाव, रोहिड़ी और सुन्दरा से लेकर जैसलमेर तक सीमा से सटे करीब 200 गांवों में उच्च सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा शाम 6 बजे के बाद आवागमन पर सख्ती की गई है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। एयर स्ट्राइक के बाद हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इंटरनेट और सोशल मीडिया की पहुंच के कारण यहां के लोग पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
Border-area-in-Rajasthan

विकास की राह पर लौटते गांवों में फिर चिंता

हाल के वर्षों में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के चलते लोग सुखद भविष्य की ओर अग्रसर थे। सिंचाई परियोजनाओं और अच्छी फसल के बाद ग्रामीणों ने अपने जीवनस्तर को बेहतर करने की योजना बनाई थी। लेकिन ताजा हालातों ने इन योजनाओं पर अनिश्चितता की छाया डाल दी है।
यह भी पढ़ें

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी मेजर का सिर काटने वाले ‘फौजी’ की बड़ी चेतावनी

पिछले अनुभवों से सबक लेने का समय

ढाट क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों पूर्व सरपंच रमेशचंद्र चांडक, दशरथ मेघवाल,तुलजा राम महेश्वरी, देवाराम दर्जी ने बताया कि देश को पिछली घटनाओं से सीख लेकर भविष्य की रणनीति तय करनी चाहिए। ग्रामीणों का मानना है कि अब समय आ गया है जब सुरक्षा को लेकर कोई भी ढिलाई न बरती जाए और देश को स्पष्ट संदेश दिया जाए कि आतंकी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Hindi News / Barmer / Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में बॉर्डर पर सन्नाटा, गांवों में बढ़ी बेचैनी… सता रहा ये डर?

ट्रेंडिंग वीडियो