भाजपा के मुताबिक सोनहत थाना के रामगढ़ चौकी क्षेत्र में मामला (Cruelty with minor) सामने आया है, जहां एक नाबालिग (17) आदिवासी किशोर के साथ 19 मार्च को मारपीट की गई है। पीडि़त घटना तिथि को शाम के समय गांव से कुछ दूर जंगल में खेती बाड़ी का काम कर घर लौट रहा था।
तभी टेढिया बांध के रास्ते में बोलेरो गाड़ी से पार्क परिक्षेत्र रामगढ़ के 5 कर्मचारी पहुंचे। फिर पीडि़त को जंगल में आग लगाया है, ऐसा कहकर गाड़ी में बैठा ऑफिस ले गए। जहां कर्मचारियों ने पीडि़त को पटककर लात, मुक्के, पैर के तलवे को डंडे से मारपीट (Cruelty with minor) की।
साथ ही रातभर ऑफिस में जमीन पर सुलाकर रखे थे। मामले में पीडि़त के पिता की ओर से रामगढ़ चौकी में शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। लेकिन घटना को एक महीने बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है।
Cruelty with minor: पीडि़त परिवार से मिले विधायक प्रतिनिधि
विधायक प्रतिनिधि मनोज साहू सहित दर्जनभर भाजपा कार्यकर्ता पीडि़त परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान घटनाक्रम (Cruelty with minor) की जानकारी ली। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि नाबालिक आदिवासी युवक पर किया गया यह अत्याचार निंदनीय है। घटना से क्षेत्र के लोग नाराज है। हम सब मिलकर पीडि़त को न्याय दिलाएंगे।
ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगना बेहद जरूरी है। क्योंकि वनांचल क्षेत्र में जीविकोपार्जन के लिए ग्रामीणों का आना-जाना लगातार जंगलों में रहता है। उनके घर भी जंगलों से सटे रहते हैं। विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष को जानकारी देकर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने प्रयास किया जाएगा। पीडि़त किशोर ने भी विधायक प्रतिनिधि की टीम को आपबीती (Cruelty with minor) बताई है।