scriptBig incident: कॉलोनी में स्कार्पियो चलाना सीख रहे थे 2 युवक, चपेट में आकर 8 वर्षीय बालिका की मौत | Big incident: 8 year old girl died after getting hit by scorpio | Patrika News
कोरीया

Big incident: कॉलोनी में स्कार्पियो चलाना सीख रहे थे 2 युवक, चपेट में आकर 8 वर्षीय बालिका की मौत

Big incident: पुलिस ने आरोपी व उसे ड्राइविंग सीखा रहे चालक को लिया हिरासत में, बालिका की मौत से परिजनों में पसरा मातम, नाना-नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी बालिका

कोरीयाApr 17, 2025 / 06:23 pm

rampravesh vishwakarma

Big incident: कॉलोनी में स्कार्पियो चलाना सीख रहे थे 2 युवक, चपेट में आकर 8 वर्षीय बालिका की मौत

Girl child Himanshi died in scorpio collision

बैकुंठपुर। प्रेमाबाग कॉलोनी में गुरुवार सुबह ड्राइविंग सीखते समय स्कॉर्पियो की चपेट (Big incident) में आने से मासूम बालिका की मौत हो गई। वह घर के सामने बने बाउंड्रीवाल के पास खेल रही थी, इसी दौरान स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना में बालिका की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बालिका नाना-नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी।
Big incident: कॉलोनी में स्कार्पियो चलाना सीख रहे थे 2 युवक, चपेट में आकर 8 वर्षीय बालिका की मौत
Accident
प्रेमाबाग कॉलोनी निवासी 8 वर्षीय हिमांशी विश्वकर्मा (Big incident) गुरुवार सुबह घर के सामने खेल रही थी। वह कक्षा दूसरी में शकुंतला स्कूल में पढ़ाई करती थी। बैकुंठपुर अपने नाना के घर में बहुत छोटी अवस्था से ही रह रही थी। सुबह लगभग 7 बजे घर के सामने बने बाउंड्री वाल के पास खेल रही थी।
Big incident: कॉलोनी में स्कार्पियो चलाना सीख रहे थे 2 युवक, चपेट में आकर 8 वर्षीय बालिका की मौत
Accidental scorpio
उसी समय 2 युवकों ने लापरवाही पूर्वक स्कार्पियो चलाकर बाउंड्री वाल को तोड़ दिया। इस दौरान गेट के पास खेल रही हिमांशी चपेट में आई गई। हादसे में उसकी मौत (Big incident) हो गई। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली घटना स्थल पर पहुंची। जहां वाहन सहित आरोपी चालक आयुष पैकरा और संत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें

Mor duaar Say Sarkar: विधायक बोले- सीएम साय के सुशासन में पीएम मोदी की एक और गारंटी हो रही है पूरी

Big incident: घटना काफी दुखद

एसडीओपी राजेश साहू ने बताया कि घटना बहुत ही दुखद (Big incident) है। हमारी पूरी संवेदना पीडि़त पक्ष के साथ है। घटना सुबह 7 बजे घटित हुई है। आयुष पैकरा वाहन चलाना सीख रहा था। उसको वाहन चलाने सिखाने के लिए एक ड्राइवर संत कुमार साथ में बैठा था। मामले में दोनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़ें

Newly married suicide case: दहेज प्रताडऩा से तंग आकर नव विवाहिता ने की थी आत्महत्या, पति मांग रहा था 3 लाख रुपए, गिरफ्तार

दोनों आरोपी हिरासत में

एसडीओपी का कहना है कि दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में चालान प्रस्तुत किया जाएगा।

Big incident: कॉलोनी में स्कार्पियो चलाना सीख रहे थे 2 युवक, चपेट में आकर 8 वर्षीय बालिका की मौत
Accused in police custody
उन्होंने कहा कि इस मामले (Big incident) से जितनी क्षतिपूर्ति राहत राशि हो सकती है, पुलिस उतनी प्रस्तुत करने की कोशिश करेगी। मामले में आरोपी के पास वाहन चलाने के लिए लाइसेंस है या नहीं। इस बात की भी जांच की जाएगी।

Hindi News / Koria / Big incident: कॉलोनी में स्कार्पियो चलाना सीख रहे थे 2 युवक, चपेट में आकर 8 वर्षीय बालिका की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो