Big incident: कॉलोनी में स्कार्पियो चलाना सीख रहे थे 2 युवक, चपेट में आकर 8 वर्षीय बालिका की मौत
Big incident: पुलिस ने आरोपी व उसे ड्राइविंग सीखा रहे चालक को लिया हिरासत में, बालिका की मौत से परिजनों में पसरा मातम, नाना-नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी बालिका
बैकुंठपुर। प्रेमाबाग कॉलोनी में गुरुवार सुबह ड्राइविंग सीखते समय स्कॉर्पियो की चपेट (Big incident) में आने से मासूम बालिका की मौत हो गई। वह घर के सामने बने बाउंड्रीवाल के पास खेल रही थी, इसी दौरान स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना में बालिका की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बालिका नाना-नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी।
Accident प्रेमाबाग कॉलोनी निवासी 8 वर्षीय हिमांशी विश्वकर्मा (Big incident) गुरुवार सुबह घर के सामने खेल रही थी। वह कक्षा दूसरी में शकुंतला स्कूल में पढ़ाई करती थी। बैकुंठपुर अपने नाना के घर में बहुत छोटी अवस्था से ही रह रही थी। सुबह लगभग 7 बजे घर के सामने बने बाउंड्री वाल के पास खेल रही थी।
Accidental scorpio उसी समय 2 युवकों ने लापरवाही पूर्वक स्कार्पियो चलाकर बाउंड्री वाल को तोड़ दिया। इस दौरान गेट के पास खेल रही हिमांशी चपेट में आई गई। हादसे में उसकी मौत (Big incident) हो गई। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली घटना स्थल पर पहुंची। जहां वाहन सहित आरोपी चालक आयुष पैकरा और संत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसडीओपी राजेश साहू ने बताया कि घटना बहुत ही दुखद (Big incident) है। हमारी पूरी संवेदना पीडि़त पक्ष के साथ है। घटना सुबह 7 बजे घटित हुई है। आयुष पैकरा वाहन चलाना सीख रहा था। उसको वाहन चलाने सिखाने के लिए एक ड्राइवर संत कुमार साथ में बैठा था। मामले में दोनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
एसडीओपी का कहना है कि दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में चालान प्रस्तुत किया जाएगा। Accused in police custody उन्होंने कहा कि इस मामले (Big incident) से जितनी क्षतिपूर्ति राहत राशि हो सकती है, पुलिस उतनी प्रस्तुत करने की कोशिश करेगी। मामले में आरोपी के पास वाहन चलाने के लिए लाइसेंस है या नहीं। इस बात की भी जांच की जाएगी।
Hindi News / Koria / Big incident: कॉलोनी में स्कार्पियो चलाना सीख रहे थे 2 युवक, चपेट में आकर 8 वर्षीय बालिका की मौत