scriptविश्व मलेरिया दिवस : मलेरिया का डंक हो रहा कमजोर, ढाई साल में 4.50 लाख सैंपल में सिर्फ आठ पॉजिटिव | World Malaria Day: Malaria's sting is getting weaker, only eight positive out of 4.50 lakh samples in two and a half years | Patrika News
खंडवा

विश्व मलेरिया दिवस : मलेरिया का डंक हो रहा कमजोर, ढाई साल में 4.50 लाख सैंपल में सिर्फ आठ पॉजिटिव

मलेरिया का डंक कमजोर होने लगा है। हर साल मरीजों की संख्या घट रही है। यह हम नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट खुद ब खुद बता रही है। वर्ष 2023 से लेकर अब तक ढाई साल में 4.50 लाख लोगों के खून की जांच की गई। इसमें मलेरिया के सिर्फ आठ मरीज मिले।

खंडवाApr 25, 2025 / 01:00 pm

Rajesh Patel

World Malaria Day

मलेरिया की जांच के लिए खून के नमूने लेते स्वास्थ्य कर्मचारी।

मलेरिया के मुख्य लक्ष्य : बुखार, सिर दर्द, उल्टी, जोड़ों के साथ मांसपेशियों में दर्द हो तो तत्काल सरकारी अस्पताल में चिकित्सक को दिखाएं

जनवरी-2025 से अब तक 44 हजार सेंपल लिए गए

मलेरिया का डंक कमजोर होने लगा है। हर साल मरीजों की संख्या घट रही है। यह हम नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट खुद ब खुद बता रही है। वर्ष 2023 से लेकर अब तक ढाई साल में 4.50 लाख लोगों के खून की जांच की गई। इसमें मलेरिया के सिर्फ आठ मरीज मिले। जिला मलेरिया अधिकारी का दावा है कि वर्ष 2023 में 1.94 लाख सैंपल लिए गए। इसमें सिर्फ तीन पॉजीटिव मिले। वर्ष 2024 में 2.10 लाख सैंपल लिए गए। इसमें पांच पॉजीटिव मिले। जनवरी-2025 से अब तक 44 हजार सेंपल लिए गए। एक भी पॉजीटिव नहीं मिले हैं।
जनवरी-2025 से अब तक 44 हजार सेंपल लिए गए

नई थीम पर मनाया जा रहा मलेरिया दिवस

मलेरिया दिवस ‘ मलेरिया का अंत हमारे साथ पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जागृति ’ की थीम पर आधारित है। मलेरिया अधिकारी करण सिंह भूरिया का कहना है कि अगर आप को बुखार, सिर दर्द, उल्टी और जोड़ों के साथ मांसपेशियों में दर्द हो तो तत्काल सरकारी अस्पताल में खून की जांच कराएं। ऐसे लक्षण दिखने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में जाकर खून की निःशुल्क जांच करवाएं।

साफ पानी में पैदा होते हैं डेंगू के मच्छर

विशेष करण सिंह के अनुसार डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है। दिन के समय में काटता है। घर के आस-पास पानी के गड्ढे न रहें, घर में पानी की टंकियों की नियमित रूप से साफ-सफाई करें। कूलर बर्तन आदि को भी साफ करें। पीने के पानी को साफ स्थान पर ढक कर रखें। शरीर के अंगों को भी अधिकाधिक ढक कर रखें। पूरे आस्तीन के कपड़े पहनें, मच्छरों से बचा जा सके। नीम की पत्तियों का धुंआ करने से भी मच्छरों का प्रकोप कम होता है। मच्छरदानी का प्रयोग करें। लार्वा को नष्ट करने के लिए पैराथ्रम का छिड़काव करें। पानी से भरे गड्ढों में जला हुआ तेल डालें, ताकि लार्वा को पनपने से रोका जा सके ।

बचाव को लेकर जागररूकता गतिविधियां आज

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य संस्थाओं में जागररूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी जुगतावत ने बताया कि 25 अप्रेल को विश्व मलेरिया दिवस है। इस बार मलेरिया दिवस ‘ मलेरिया का अंत हमारे साथ पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जागृति ’ की थीम पर आधारित है। स्वास्थ्य संस्थाओं में जागररूकता शपथ लेकर मलेरिया से बचाव की जानकारी दी जाएगी। साथ ही मलेरिया से संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपने रक्त की जांच करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Hindi News / Khandwa / विश्व मलेरिया दिवस : मलेरिया का डंक हो रहा कमजोर, ढाई साल में 4.50 लाख सैंपल में सिर्फ आठ पॉजिटिव

ट्रेंडिंग वीडियो