script5 दिन मनाई जाएगी आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती, सीएम मोहन यादव भी होंगे शामिल | CM Mohan Yadav will attend five day event of Adiguru Shankaracharya jayanti in omkareshwar on 2 may | Patrika News
खंडवा

5 दिन मनाई जाएगी आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती, सीएम मोहन यादव भी होंगे शामिल

mp news: ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा किया जाएगा पांच दिवसीय आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी आएंगे। ऐसा होगा आयोजन….

खंडवाApr 26, 2025 / 01:47 pm

Akash Dewani

CM Mohan Yadav will attend five day event of Adiguru Shankaracharya jayanti in omkareshwar on 2 may
Adiguru Shankaracharya Jayanti: ओंकारेश्वर आगामी 2 मई को आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती मनाई जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा गठित आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा इस अवसर पर 28 अप्रैल से 2 मई तक पांच दिवस आयोजन किया जाएगा। आयोजन के लिए सहयोग के रूप में षड् दर्शन संत मंडल ओंकारेश्वर और न्यासी सचिव के नाम से आमंत्रण पत्र छपवाया गया है।
आयोजन के लिए ओमकार पर्वत परिक्रमा स्थित 108 फीट ऊंची आचार्य शंकर की मूर्ति के पास पंडाल का निर्माण कार्य जारी है। दो मई को मुय आयोजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव मुय अतिथि के रूप में और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी परमानंद गिरि, स्वामी प्रणय चैतन्यपुरी, आचार्य मिथिलेशआनंद शरण, गौरांग दास प्रभु, पूर्ण प्रज्ञा और स्वामी प्रबुद्धानंद सरस्वती उपस्थित रहेंगे। कई जिलों से कलाकार भी अपनी प्रस्तुति भी देंगे।
यह भी पढ़े – कोर्ट के सामने ही आपस में भीड़ गए बाप-बेटा, जमीन बंटवारे को लेकर हुआ विवाद

5 दिन तक होंगे विभिन्न आयोजन

पांच दिवसीय आयोजन के अंतर्गत वैदिक अनुष्ठान के लिए प्रातः 7 बजे से प्रतिदिन पंचांग पूजन, चतुर्वेद नव शाखा पारायण, रुद्र पारायण अभिषेक, पंचायतन पूजा, आचार्य शंकर विरचित ग्रंथो का पारायण किया जाएगा। प्रतिदिन रात्रि में 7.30 से शंकर संत के नाम से आयोजन होंगे। अद्वैत वेदांत एवं आचार्य शंकर के जीवन प्रसंगों पर विद्वानों द्वारा प्रबोधन प्रतिदिन सुबह 8.30 से 10.30 एवं एवं शाम को 5.30 से 7.30 तक रहेगा।
आयोजन का शुभारंभ सुबह 7.30 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन, संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेंद्रसिंह लोधी मुय अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उनके द्वारा आयोजन का शुभारंभकिया जाएगा। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और कलाकार भी उपस्थित रहेंगे।

Hindi News / Khandwa / 5 दिन मनाई जाएगी आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती, सीएम मोहन यादव भी होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो