हितग्राहियों को 200 दुधारू पशुओं की पात्रता
प्रदेश सरकार ने गायों के घट रहे कुनबा और दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने डॉ भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना शुरू की हैै। इस योजना में दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापना के लिए प्रत्येक हितग्राहियों को सब्सिडी देगी और 200 दुधारू पशुओं की पात्रता रखी है। शासन मुख्मंत्री पशु पालन योजना के तहत गायों और भैंस वंश के लिए निर्धारित 36 लाख से 42 लाख रुपए की लागत पर 33 % अनुदान देगी। एक दिन पहले शासन से पत्र जारी होते ही जिला स्तर पर पशु पालन विभाग ने योजना को अमली जामा पहनाने में जुट गया है।
दुग्ध की डिमांड पर शासन ने शुरु की नई योजना
पशु पालन एवं डेयरी विभाग मध्य प्रदेश के अवर सचिव सुनील गडावी ने 25 अप्रेल को खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर समेत प्रदेश के सभी जिले को पत्र जारी कर कहा कि प्रदेश में दूध व दुग्ध उत्पादन की डिमांड बढ़ रही है। दुग्ध उत्पादों की मांग को दृष्टि गत रखते हुए नवीन घटक के रूम में कामधेनु योजना शुरू की गई है। दरअसल, इस योजना को सरकार ने इस लिए शुरू किया है कि पशु गणना की रिपोर्ट में गायों का कुनबा तेजी से घट रहा है। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने दुधारू पशुओं को बढ़ावा देने डॉ भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना शुरू की है। इस योजना में गाय व भैंस वंश में देशी व सकर नस्ल के दुधारू पशुओं को बढ़ाव दिया जाएगा।
ऐसे मिलेगा अनुदान
शासन ने एससी-एसटी ओर अन्य श्रेणी के हितग्राहियों के लिए बैंक ऋण में अनुदान की प्रक्रिया और शर्त रखा है। इसमें निर्धारित परियोजना लागत की अनुसूचित जाति-अनुसूचित जन जाति श्रेणी के हितग्राहियों के लिए 33 % और अन्य श्रेणी के हितग्राहियों को 25 % अनुदान देगी। हितग्राहियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के तहत किया जाएगा।
गायों के कुनबा में 43.76 % का अंगर
प्रदेश में कुल गायों की संया ( वर्ष 2018-19 की गणना ) 1.87 करोड़ गाय, प्रदेश में कुल गायों की संया ( वर्ष 2024-25 की गणना ) 92.99 लाख गाय, पिछले साल की तुलना में चालू वर्ष में गायों में अंतर 43.76 % आ गया। केंद्रीय पशु चिकित्सा मंत्रालय ने गणना की तिथि 30 अप्रेल तक बढ़ा दिया है। पशु गणना का फाइनल डाटा एक मई के बाद जारी हो सकता है। पशु विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फाइनल डाटा आने के बाद अंतर कम होने की संभावना है।
योजना की ऐसी होगी लागत
भुगतान समय सीमा घटक राशि (देशी नस्ल) राशि ( संकर ) प्रथम किस्त एक माह शेड निर्माण 11 11.40 दूसरी चौथे माह 9-पशु क्रय 0 9 11.00 तृतीय 8 वें माह 8-पशु क्रय 0 8 9 .80 चतुर्थ 12 वें माह 8 पशु क्रय 08 .80 नोट : राशि का आंकड़ा लाख में, पशु क्रय में बीमा, परिवहन की राशि जुड़ी है।
इनका कहना…डॉ हेमंत, सहायक संचालक, पशु एवं चिकित्सा सेवाएं… शासन से पत्र आया है, पत्र के आधार पर दुधारू गाय व भैंस वंश की इकाई स्थापना के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही हितग्राहियों का शासन की गाइड लाइ पर चयन किया जाएगा। इस योजना हितग्राहियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा।