नेशनल लोक अदालत शनिवार को एक ऐसे मामले की गवाह बनी जहां पति-पत्नी का अटूट प्रेम जीत गया। पति को किडनी रोग से पीड़ित देख पत्नी का दिल पसीज गया। सारे मतभेद भूलकर वह पति के साथ रहने को राजी हो गई। दोनों ने कोर्ट में समझौता कर लिया। इस समझौते ने बच्चों को उनके पिता का प्यार भी वापस दिला दिया। माता पिता के बीच हुए समझौते से उनके चेहरे खुशी से खिल गए।
खंडवा•May 11, 2025 / 12:44 pm•
Deepak sapkal
Hindi News / Khandwa / पति को किडनी रोग, नाराज पत्नी का दिल पसीजा, फिर हुए एक