नजीराबाद थाना प्रभारी राजकेसर ने बताया कि रविवार की रात आरोपी मरियमपुर नशे की हालत में रेलवे लाइन निवासी फैक्ट्री कर्मी विनोद कुमार के घर में चोरी करने घुसा था और वही सो गया। सुबह जब घर वालों की नींद खुली तो उन्हें इस पूरी मामले की जानकारी हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्यों के आधार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बिस्तर देख सो गया चोर
अरुण नशे में धुत था। ऐसे में उसने चोरी तो कर ली लेकिन चोरी करने के बाद अनिल के घर में ही बिस्तर पर लेट गया और वहीं गहरी नींद में सो गया। इसके बाद तड़के जब अनिल की नींद खुली तो उन्होंने एक अजनबी को अपने घर में सोता पाया। साथ ही अलमारी टूटी देखी तो वह डर गए। फिर उनकी नजर अरुण पर पड़ी। उन्होंने अरुण की तलाशी ली तो उसकी जेब से चोरी के गहने और नकदी बरामद हुई।
सुबह हुई जमकर पिटाई
अनिल ने शोर मचाया तो विनोद और मोहल्ले के बाकी मौके पर पहुंच गए और चोर की जमकर पिटाई कर डाली। सूचना पर पहुंची नजीराबाद थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उससे चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अरुण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। वह चोरी के इरादे से विनोद और अनिल के घर में घुसा था, लेकिन नशे में धुत होने की वजह से रात को घर में ही सो गया और सुबह लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।