scriptयूपी में खौफनाक वारदात: आगरा के पिता ने बेटी की गला दबाकर की हत्या, फिर फंदा लगाकर जान दी | Horrible incident in UP; Agra father kills his daughter | Patrika News
आगरा

यूपी में खौफनाक वारदात: आगरा के पिता ने बेटी की गला दबाकर की हत्या, फिर फंदा लगाकर जान दी

यूपी में पिता ने बेटी की हत्या कर सुसाइड कर लिया। युवती का उसके साथ काम करने वाले युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बात की भनक पिता को भी चल गई थी।

आगराJul 29, 2025 / 08:22 am

Aman Pandey

CG Crime: सिर पर पत्थर पटककर कर दी दादा की हत्या, आरोपी पोता गिरफ्तार

पत्थर पटककर कर दी दादा की हत्या (Photo PAtrika)

ग्रेटर नोएडा के कासना क्षेत्र के सिरसा में पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस हॉरर किलिंग के नजरिए से जांच कर रही है।

जानें क्या है पूरा मामला

कासना क्षेत्र स्थित सिरसा गांव का है। यहां मूलरूप से आगरा के वाजिदपुर निवासी 45 वर्षीय अशोक कुमार रहते हैं। नई कॉलोनी में उनका घर है। अशोक कुमार और उनकी संजना कासना निजी कंपनियों में जॉब करते थे। पुलिस के मुताबिक, अशोक कुमार ने रविवार रात अपनी बेटी संजना की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी पंखे से लटक गए। परिजनों ने मामाले की जानकारी पुलिस को दी

डॉक्टरों ने बाप-बेटी को घोषित किया मृत

पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंची तो अशोक पंखे से लटक रहे थे, जबकि कमरे के फर्श पर बेटी संजना का शव पड़ा था। पुलिस ने तत्काल दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि अशोक ने बेटी की हत्या करने के बाद जान दी है। हालांकि, पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बाप-बेटी में हुआ था विवाद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अशोक रविवार रात पूरे परिवार के साथ छत पर सोने गए। इस दौरान उन्होंने बेटी संजना का मोबाइल छीन लिया, जबकि अपना फोन दोनों बेटों को दे दिया। इसी बात पर संजना नाराज हो गई थी।

हॉरर किलिंग की आशंका

पुलिस की जांच में पता चला है कि युवती का कंपनी के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के प्रेम प्रसंग की चर्चा पड़ोस में चल रही थी। इस बात की भनक पिता को भी चल गई। आशंका है कि इसी कारण उसने हॉरर किलिंग का कदम उठाया।

Hindi News / Agra / यूपी में खौफनाक वारदात: आगरा के पिता ने बेटी की गला दबाकर की हत्या, फिर फंदा लगाकर जान दी

ट्रेंडिंग वीडियो