डॉक्टरों ने बाप-बेटी को घोषित किया मृत
पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो अशोक पंखे से लटक रहे थे, जबकि कमरे के फर्श पर बेटी संजना का शव पड़ा था। पुलिस ने तत्काल दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि अशोक ने बेटी की हत्या करने के बाद जान दी है। हालांकि, पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बाप-बेटी में हुआ था विवाद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अशोक रविवार रात पूरे परिवार के साथ छत पर सोने गए। इस दौरान उन्होंने बेटी संजना का मोबाइल छीन लिया, जबकि अपना फोन दोनों बेटों को दे दिया। इसी बात पर संजना नाराज हो गई थी।
हॉरर किलिंग की आशंका
पुलिस की जांच में पता चला है कि युवती का कंपनी के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के प्रेम प्रसंग की चर्चा पड़ोस में चल रही थी। इस बात की भनक पिता को भी चल गई। आशंका है कि इसी कारण उसने हॉरर किलिंग का कदम उठाया।