scriptकिशोरी की आत्महत्या: परिजनों ने शोहदे के नाम पर किया गुमराह, पुलिस जांच में यह सच्चाई आई सामने | Teenager suicide: Family members misled her, truth came in police Inquiry | Patrika News
कानपुर

किशोरी की आत्महत्या: परिजनों ने शोहदे के नाम पर किया गुमराह, पुलिस जांच में यह सच्चाई आई सामने

Teenager suicide, truth came out in police Inquiry कानपुर में किशोरी की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने गुमराह करने के लिए झूठी कहानी सुनाई। शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर रहे थे। ‌ यह पूरा मामला-

कानपुरJul 07, 2025 / 11:35 am

Narendra Awasthi

हथेली में लिखा गुलशन ई मिस यू और कर लिया आत्महत्या (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया वायरल)

फोटो सोर्स- सोशल मीडिया वायरल

Teenager suicide, truth came out in police Inquiry कानपुर में किशोरी की आत्महत्या करने के मामले में परिजनों द्वारा बताई गई कहानी झूठी निकली। पुलिस जांच में सामने आया कि किशोरी ने आत्महत्या की थी। लेकिन परिजनों ने यह नहीं बताया कि मृतका लड़के से प्रेम करती थी। जिस पर घर वाले परेशान करने का आरोप लगाया था। आत्महत्या से पहले उसने अपने हथेली पर लिखा- ‘गुलशन आई मिस यू”। जबकि घर वालों ने बताया था कि पड़ोस में रहने वाले युवक से परेशान होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली। भाई ने भी यही कहानी बताई थी। ‌परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से भी इंकार कर दिया था। लेकिन मामला संदिग्ध होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र की है।‌

संबंधित खबरें

क्या बताया परिजनों ने?

उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र निवासी ने बताया था कि उसकी 18 वर्षीय बेटी पड़ोस में रहने वाले युवक से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी घरवालों को उस समय हुई जब मां खाना खाने के लिए बेटी को बुलाने गई। जहां बेटी फांसी के फंदे पर लटकी मिली।

मामला संदिग्ध

परिजनों ने बताया कि बेटी को उतार कर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। इसके बाद उसे लेकर घर आ गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को् किशोरी का शव बेड पर मिला। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। जहां साक्ष्यों को एकत्र किया गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। लेकिन पुलिस ने मामला संदिग्ध बताते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मिला महत्वपूर्ण सुराग

जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग सामने आया। जिसमें पंचनामा के दौरान पुलिस कर्मियों को किशोरी के बाएं हाथ की हथेली में अंग्रेजी में “गुलशन ई मिस यू” लिखा मिला। इसके साथ ही रोते हुए इमोजी भी लगाया गया था। पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने सच्चाई बताई।

Hindi News / Kanpur / किशोरी की आत्महत्या: परिजनों ने शोहदे के नाम पर किया गुमराह, पुलिस जांच में यह सच्चाई आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो