सिंदूर देकर बोला- मेरे नाम की अपनी मांग में सजा ले, नहीं तो बाप-भाई सब खत्म, किशोरी ने की आत्महत्या
कानपुर में शोहदे से परेशान 18 वर्षीय किशोरी ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। शोहदा धमकी दे रहा था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ होगी नहीं तो परिवार वालों को मार दूं दूंगा। उसने सिंदूर की डिब्बी भी खुशी के घर में फेंकी थी।
कानपुर में एक किशोरी ने शोहदे से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। जो पिछले डेढ़ महीने से किशोरी को परेशान कर रहा था। एक रात युवक अपने कुछ साथियों के साथ घर पर आया और छत पर सिंदूर की डिब्बी फेंक कर कहा- अपनी मांग में मेरे नाम की सिंदूर भर ले। नहीं तो तेरे बाप-भाई को मार डालूंगा। धमकी मिलने के बाद किशोरी परेशान हो गई। उसने फांसी पर लटक अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। आरोपी युवक की तलाश के लिए टीम लगाई गई है। घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र की है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामआसरे नगर निवासी किशोर कुमार झा की 18 वर्षीय बेटी खुशी झा ने फांसी पर लटक अपनी जान दे दी। जो एसएससी (SSC) की तैयारी कर रही थी। इस संबंध में मृतका का बड़ा भाई आशीष ने बताया कि हरिओम कॉलोनी निवासी गुलशन उनकी बहन को बहुत परेशान करता था। शादी के लिए दबाव बना रहा था। इस संबंध में खुशी ने करीब डेढ़ महीना पहले घर वालों को जानकारी दी थी।
डेढ़ महीने से कर रहा था परेशान
खुशी के घर वालों गुलशन के घर वालों से शिकायत की। शिकायत के कुछ दिनों बाद सब कुछ ठीक रहा। लेकिन गुलशन फिर खुशी को परेशान करने लगा। बीते शनिवार की रात 9 बजे गुलशन ने कुछ साथियों के साथ घर पर आया और सिंदूर की डिब्बी घर में फेंक खुशी को फोन करके बताया कि अपनी मांग में मेरे नाम का सिंदूर भर लो। नहीं तो तुम्हारे माता-पिता और भाई को जान से मार दूंगा। तुम्हारी शादी मुझे होगी।
धमकी मिलने के बाद हो गई परेशान
खुशी में घर वालों को रो-रोकर इस बात की जानकारी दी। इस पर घर वालों ने खुशी को समझाया कि परेशान मत हो। थोड़ी देर बाद खुशी अपने कमरे में चली गई। रात में उसने अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। घरवालों को इसकी जानकारी उस समय हुई। जब पड़ोस का बच्चा छत पर गया। जहां उसे खुशी दुपट्टे से लटकी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। घर वालों ने खुशी को नीचे उतारा। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। खुशी की मौत हो चुकी थी।
गोविंद नगर पुलिस का घटना के विषय में बताया
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। कमरे में सिंदूर की डिब्बी मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर दिया जाएगा। इधर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने गुलशन के फांसी की मांग की।
क्या कहते हैं पुलिस उपायुक्त दक्षिण?
पुलिस उपयुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि अभी तक परिजनों की तरफ से मृतक परिजनों की तरफ से थाने में तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। जिसमें ‘फांसी लगाना’ पाया गया है। तहरीर प्राप्त होते ही निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।
Hindi News / Kanpur / सिंदूर देकर बोला- मेरे नाम की अपनी मांग में सजा ले, नहीं तो बाप-भाई सब खत्म, किशोरी ने की आत्महत्या