उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी अपने परिवार के साथ जम्मू कश्मीर के पहलगाम घूमने के लिए गए थे। जहां पर आतंकवादियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। 22 अप्रैल को हुई इस घटना में 26 लोगों की हत्या की गई थी। जिसमें एक कश्मीरी भी शामिल है। अभी घटना को 3 महीने हुए थे कि बीसीसीआई एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने की स्वीकार किया है। जिस पर ऐशन्या द्विवेदी ने नाराजगी व्यक्त की है।
भूलते हैं पर इतनी जल्दी?
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने पहलगाम आतंकी हमले को भूलकर भारत-पाकिस्तान मैच को इजाजत दी है। बीसीसीआई ऐसा कैसे कर सकता है? हम सुनते थे कि लोग गम भूल जाते हैं। लेकिन 3 महीने में 26 लोगों की मौत भूल गए। यह बहुत ही शर्मनाक है। उनकी हत्या को भूलकर हम पाकिस्तान से मैच खेलने के लिए राजी हो गए। ऐसा नहीं होना चाहिए।
चिदंबरम का बयान पाकिस्तान को सपोर्ट
ऐशन्या ने बताया कि घटना के बाद राहुल गांधी उनसे मिलने के लिए आए थे। उन्होंने शुभम को शहीद बताया था और उन्हीं की पार्टी के नेता इस तरह की बात कर रहे हैं। उन्हें पहलगाम घटना को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनना चाहिए। यह मुद्दा नहीं 26 लोगों की मौत का राष्ट्रीय दर्द होना चाहिए। इस तरह का बयान पाकिस्तानियों का सपोर्ट करना है कि यह कार्य पाकिस्तान ने नहीं किया है। हिंदुस्तान में खड़े होकर के हम पाकिस्तान के लिए इस तरह की बातें कह रहे हैं।