उद्घाटन विशेष रेलगाड़ी आज चलेगी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए भावनगर टर्मिनस से एक नई साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत की गई है। गाड़ी संख्या 09201 भावनगर टर्मिनस अयोध्या कैंट साप्ताहिक उद्घाटन विशेष रेलगाड़ी के रूप में चलेगी। यह ट्रेन आज 10.45 पर भावनगर टर्मिनस से चलेगी। जो जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी होते हुए अयोध्या कैंट 15:30 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन 6:30 पर ईदगाह 7:50 पर टूंडला और 11:05 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
19201 और 19202 नियमित साप्ताहिक ट्रेन
उत्तर मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 19201 भावनगर से 13:50 पर खुलेगी। जो 9:30 पर ईदगाह पहुंचेगी। 10:50 पर टूंडला और 14:05 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचने का समय है। शाम 18:30 बजे इसके अयोध्या पहुंचने का टाइम है। यह गाड़ी 11 अगस्त से प्रत्येक सोमवार को नियमित (Regular) चलेगी। अयोध्या कैंट से यह गाड़ी रात को 22:30 पर खुलेगी। जो कानपुर सेंट्रल 3:30 पर पहुंचेगी। 6:50 पर टूंडला और 7:40 पर आगरा पहुंचेगी। भावनगर टर्मिनस अयोध्या कैंट के बीच चलने वाली। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो डिब्बे, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी की तीन, सात स्लीपर और चार सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे।