scriptबस ड्राइवर ने TSI को दी ट्रांसफर की धमकी, VIDEO वायरल, सड़क पर पार्किंग को लेकर कटा था चालान  | Bus driver threatens TSI for transfer in Kanpur | Patrika News
कानपुर

बस ड्राइवर ने TSI को दी ट्रांसफर की धमकी, VIDEO वायरल, सड़क पर पार्किंग को लेकर कटा था चालान 

Kanpur: कानपुर में एक बस ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को ट्रांसफर करा देने की धमकी दे डाली। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

कानपुरMay 18, 2025 / 05:06 pm

Nishant Kumar

Kanpur
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के नौबस्ता बाईपास बाईपास पर एक बस ड्राइवर ने मौके पर तैनात उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को ट्रांसफर करा देने की धमकी दे डाली। TSI ने सड़क पर बस लगाने के जुर्म में चालान काटा था। इसे लेकर बस ड्राइवर भड़क गया और मंत्री को फोन लगाने की बात कहने लगा। 

संबंधित खबरें

मंत्री से बात कराने की कही बात 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति मौके पर तैनात उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी से बहस करते हुए नजर आ रहा है। वो मंत्री को फोन लगाने की बात कहता है। TSI उसे कहता है कि यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो क्या तुम उसकी जिम्मेदारी लोगे ? इसपर ड्राइवर कहता है कि गलती हो गई। 
कानपुर में आजकल सड़क सुरक्षा को लेकर सघन जांच चल रही है। ऐसे में सडकों पर वाहन पार्क करने और बिना हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं से बचने और आम जनमानस के सुरक्षा के दृष्टिकोड से ये कार्रवाई की जा रही है।  

Hindi News / Kanpur / बस ड्राइवर ने TSI को दी ट्रांसफर की धमकी, VIDEO वायरल, सड़क पर पार्किंग को लेकर कटा था चालान 

ट्रेंडिंग वीडियो