इससे पहले केएल राहुल ने रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के मुकाबले में ओपनिंग करते हुए अपने करिश्माई अंदाज में नाबाद 112 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 ओवरों में 199/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पिच थोड़ी धीमी थी, लेकिन राहुल का बल्ला पूरे आत्मविश्वास और शुद्ध तकनीक के साथ बोला। उन्होंने 65 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की शानदार पारी के साथ आईपीएल में अपना पांचवां शतक जड़ा। इस पारी में 14 चौके और चार छक्के शामिल रहे। इसके साथ ही राहुल आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले वह पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शतक लगा चुके हैं।
राहुल की इस दमदार पारी के दौरान अबिषेक पोरेल, कप्तान अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स का भी अच्छा साथ मिला। पोरेल ने 19 गेंदों में 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने 16 गेंदों में 25 रन बनाए। स्टब्स 10 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। कगिसो रबाडा के खिलाफ राहुल अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखे। उन्होंने शॉर्ट बॉल पर स्क्वायर लेग के ऊपर से शानदार छक्का लगाया। इसके बाद रबाडा की गेंद को पॉइंट के ऊपर से चौके के लिए उड़ाया और एक ऊंचा छक्का सीधा मैदान के बीचोबीच मारा। पावरप्ले के अंत में दिल्ली का स्कोर 45/1 था।
राहुल ने प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करते हुए रन बनाए। उन्होंने राशिद की गेंद पर स्वीप शॉट खेलकर चौका लगाते हुए 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। किस्मत ने भी उनका साथ दिया जब साई किशोर उनके टॉप-एज को नहीं पकड़ पाए। अंत के ओवरों में कम स्ट्राइक मिलने के बावजूद राहुल ने प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ शानदार छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद सिराज की गेंदों पर रिवर्स पैडल और कवर ड्राइव से दो और चौके लगाकर पारी का जबरदस्त अंत किया।
साई सुदर्शन ने ठोका नाबाद शतक
200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अविश्वसनीय शुरुआत दी। दोनों ने पहली गेंद से लेकर अंत कर दिल्ली के गेंदबाजों को पीटा और कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी। साई सुदर्शन ने नाबाद 108 रन की पारी खेली तो गिल 93 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने मिलकर 11 छक्के और 15 चौके लगाए और 19 ओवर में 205 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया। इस वजह से 3 टीमें पहुंची अंतिम 4 में इस जीत के साथ अंक तालिका में टाइटंस पहले स्थान पर पहुंच गई और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर लिया। उनके साथ पंजाब और बेंगलुरु की टीमों को भी अंतिम 4 में जगह मिल गई। PBKS और RCB के 17-17 अंक हैं और प्लेऑफ की रेस में शामिल सिर्फ 1 टीम 18 अंक तक पहुंच सकी है। यही वजह है कि अब पंजाब किंग्स और बेंगलुरु का भी प्लेऑफ में स्थान पक्का हो गया।