उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित चिड़ियाघर में शेर पटौदी और मोर का सैंपल की जांच रिपोर्ट में h5n1 पॉजिटिव पाया गया है। इधर एक बत्तख की भी मौत हो गई है। जिसका भी सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजा गया है। प्राणी उद्यान के 1 किलोमीटर की परिधि को रेड जोन घोषित किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि मृत पक्षियों को न छुए और इसकी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी या फिर जू प्रशासन को दें।
सभी प्रजातियों के एक-एक जानवर का लिया गया सैंपल
रेंजर नावेद इकराम ने बताया कि सभी जानवरों की देखरेख की जा रही है। चिड़ियाघर के सभी प्रजातियां के एक-एक जानवर के सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा हैं। जू कर्मचारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा रहा है। जू कर्मचारी को पीपीई किट पहनकर काम करने को कहा गया है। बाड़ों, खाद्य पदार्थों आदि को भी सेनीटाइज किया गया है।
क्या कहती है जू निदेशक?
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिदत्त नेमी ने बताया कि 26 कर्मचारियों के सैंपल रिपोर्ट जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। जू डायरेक्टर श्रद्धा यादव ने बताया कि मोर में भी H5 N1 पॉजिटिव पाया गया है। चिड़ियाघर के पशु पक्षियों की लगातार निगरानी की जा रही है। मंगलवार तक जांच रिपोर्ट आने के बाद कर्मचारियों कर्मचारियों की स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल सावधानी बरती जा रही है।