बिजली ना आवे तो मंदिर का घंटा बजाए
उत्तर प्रदेश के कन्नौज पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि मंत्री कहते हैं बिजली ना आए तो मंदिर में जाकर घंटा बजाये, भगवान का नाम लें। उन्होंने कहा कि वह मंदिर जाएंगे, भगवान का नाम लेंगे। इसलिए जिससे कि यह सरकार चली जाए। सरकार जाने के बाद ही बिजली आएगी। मंत्री थाने पर धरना दे रहीं
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार में मंत्रियों की नहीं सुनी जा रही है। भाजपा वाले भी जान गए कि बीजेपी उनकी सगी नहीं है। उनकी सरकार बनने पर बिजली बनाकर लोगों को सस्ती और गरीबों को फ्री बिजली दी जाएगी। नौकरी दे नहीं रहे, महंगाई चरम पर है। विदेशियों के लिए बाजार खोल दिया गया है। यदि कुछ सस्ता है तो ब्रांडेड व्हिस्की। जिसे भाजपा खुद भी पियेंगे और लोगों को पिलाएंगे।पहली बार वोटर लिस्ट में बदलाव
अखिलेश यादव ने कहा कि यदि कोईबीजेपी के खिलाफ बोलेगा तो उसका हाल उपराष्ट्रपति जैसा कर दिया जाएगा। बीमारी के नाम पर उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया। लेकिन बीमार उपराष्ट्रपति को आज तक कोई देखने नहीं गया था। नहीं तस्वीरें सोशल मीडिया पर जरूर होती। वोटर लिस्ट को लेकर के भी बड़ा बयान दिया है। बोले वोटर लिस्ट में पहली बार बड़े पैमाने पर हेर फेर किया जा रहा है। आजादी के बाद पूरी वोटर लिस्ट नए सिरे से बन रही है।