scriptCrime News: पति की प्रेमिका के खेत में महिला ने उठाया खौफनाक कदम, गोद लिए बच्चे के साथ खाया जहर, जानें मामला… | Crime News: A woman consumed poison in her husband's girlfriend field | Patrika News
कांकेर

Crime News: पति की प्रेमिका के खेत में महिला ने उठाया खौफनाक कदम, गोद लिए बच्चे के साथ खाया जहर, जानें मामला…

Crime News: घटना की जांच कर गणेश कुंजाम और सुनीता उयके के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की रिपोर्ट दर्ज कर सजा दी जाए। मृतिका के जीजा बैजनाथ नरेटी बताया कि दोनों पति पत्नि के बीच में हमेशा विवाद होता था।

कांकेरMay 08, 2025 / 11:53 am

Laxmi Vishwakarma

Crime News: पति की प्रेमिका के खेत में महिला ने उठाया खौफनाक कदम, गोद लिए बच्चे के साथ खाया जहर, जानें मामला...
Crime News: अवैध संबंध से व्यथित पत्नि ने गोद लिए दो वर्ष के बच्चे के साथ जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली है। दुर्गूकोंदल निवासी जयंती ने पति गणेश कुंजाम की प्रेमिका की खेत लाडी में ग्राम उयकाटोला में जहर सेवन कर आत्महत्या किया है। कोडेकुर्से पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Crime News: ऐसे हुआ मामले का खुलासा…

मृतिका की बहन गीता वड्डे ने बताया कि मेरी बहन ने फोन कर बताया कि मैं उयकाटोला आई हूं और जहर खाई हूं। छोटी बेटी को भी जहर पिलाई हूं। मैं परिजनों के साथ उपकाटोला गई तो मेरी बहन और उसकी बेटी जमीन पर बेहोश पड़े थे। तत्काल दोनों को दुर्गूकोंदल अस्पताल में भर्ती कराया। ईलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मेरी बहन अपने पति के गणेश कुंजाम और प्रेमिका सुनीता उयके की प्रताड़ना से आत्महत्या की है।
यह भी पढ़ेंं: CG Suicide News: पुलिस की पूछताछ से परेशान होकर युवक ने कर ली आत्महत्या, जानें पूरा मामला…

जहर सेवन कर आत्महत्या करना गंभीर मामला

Crime News: बहन दुर्गूकोंदल में रहती थी पर गणेश कुंजाम प्रेमिका के साथ हमेशा परेशान करता था। इसी कारण दुर्गूकोंदल से 25 किमी दूर पति की प्रेमिका सुनीता उयके उयकाटोला की कोठार में जहर कर आत्महत्या किया है। गणेश कुंजाम और सुनिता उयके के कारण मेरी बहन और गोद पुत्री की जान गई। घटना की जांच कर गणेश कुंजाम और सुनीता उयके के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की रिपोर्ट दर्ज कर सजा दी जाए।
मृतिका के जीजा बैजनाथ नरेटी बताया कि दोनों पति पत्नि के बीच में हमेशा विवाद होता था। थाना प्रभारी केजूराम रावत ने बताया कि मृतिका की बहन जुबानी रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लेकर पीएम पंचनामा कराया गया है। 25 किमी दूर जाकर जहर सेवन कर आत्महत्या करना गंभीर मामला है। इसकी जांच की जा रही है।

Hindi News / Kanker / Crime News: पति की प्रेमिका के खेत में महिला ने उठाया खौफनाक कदम, गोद लिए बच्चे के साथ खाया जहर, जानें मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो