scriptCG News: छत से गिरने से बेटे की मौत, पिता बोले – धक्का देकर मारा गया है… 11 महीनों से लगा रहे न्याय की गुहार | CG News: Father demands thorough investigation into death of his son after falling from roof | Patrika News
कांकेर

CG News: छत से गिरने से बेटे की मौत, पिता बोले – धक्का देकर मारा गया है… 11 महीनों से लगा रहे न्याय की गुहार

CG News: एक पिता अपने बेटे के छत से गिर कर हुई मौत की घटना की जांच व न्याय की गुहार लगाते पिछले 11 महीनों से दर-दर भटक रहा है।

कांकेरMay 07, 2025 / 02:41 pm

Khyati Parihar

CG News: छत से गिरने से बेटे की मौत, पिता बोले - धक्का देकर मारा गया है… 11 महीनों से लगा रहे न्याय की गुहार

CG Suicide News: एक व्यापारी ने कीट नाशक सेवन कर की आत्महत्या, जानें वजह…

CG News: एक पिता अपने बेटे के छत से गिर कर हुई मौत की घटना की जांच व न्याय की गुहार लगाते पिछले 11 महीनों से दर-दर भटक रहा है। 11 महीना पहले जून माह में बड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदपाल सेवाराम कोठारी के कमान में पेंट पुटी का काम करने गए युवक की छत से गिरने से मौत हो गई थी।
छत से गिरने के दौरान मृतक युवक के शरीर में कोई भी कपड़ा नहीं और सिर में गंभीर चोट का निशान नहीं होना कई प्रश्न को जन्म दे रही हैं। मृतक ने साथ में काम करने गए साथियों पर आरोप लगाया है कि छत से धक्का देकर मार दिया गया है। घटना में मकान मालिक भी मिला हुआ है।

यह है पूरी घटना

मामले की जांच कराने के लिए पुलिस अधीक्षक कांकेर व सांसद को लिखित आवेदन देकर दिया गया है। लेकिन घटना के 11 महीनों बाद भी कोई जांच नहीं हो रही हैं। मृतक के पिता बलदेव पटेल ने बताया कि मेरे बेटा रविशंकर पटेल मोहगांव के बीरेंद्र, रामभाऊ व नारायणपुर के नारद के साथ पेंट पुटी का कार्य करने ग्राम छिंदपाल सेवाराम कोठारी के घर में गया था।
7 जून 2024 को रात्रि 10 बजे छत से गिरने की सूचना हमको दिया गया। जिसे उपचार के लिए दुर्गुकोंदल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। अस्पताल देखेन पहुंचे तो वहां से रायपुर डीके अस्पताल में रेफर किया गया। जहां पर एक दिन बाद 8 जून 2024 को उसकी मौत हो गई। घटना स्थल को देखने से नहीं लग रहा है कि मेरे बेटे की छत से गिरने से मौत हुई है। इसकी सूक्ष्मता से जांच की जाए ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।
यह भी पढ़ें

CG News: गौरैया तीर्थ धाम के कुंड में डूबने से युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा, तलाश में जुटी SDRF की टीम

दो बार जांच की गई

ग्राम छिंदपाल में 11 महीना पहले छत से गिरने से रविशंकर पटेल की मौत हुई थी इसकी जांच दो बार की गई है। सभी पहलुओं से जांच किया गया है। छत से गिरते समय मृतक का टावेल छाड़ में फस गया और मृतक रविशंकर नीचे गिर गया। नीचे में पत्थर लगने से सिर में गंभीर चोट लग गई थी जिससे उसकी मौत हो गई। – संतोष नायक, थाना प्रभारी, बडगांव

Hindi News / Kanker / CG News: छत से गिरने से बेटे की मौत, पिता बोले – धक्का देकर मारा गया है… 11 महीनों से लगा रहे न्याय की गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो