scriptRajasthan Murder: सोशल मीडिया कमेंट पर चली गई महिपाल की जान, रिश्तेदारों ने ही बीच सड़क लाठी-सरियों से किया था जानलेवा हमला | youth seriously injured in a deadly attack in Jodhpur died in the hospital | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Murder: सोशल मीडिया कमेंट पर चली गई महिपाल की जान, रिश्तेदारों ने ही बीच सड़क लाठी-सरियों से किया था जानलेवा हमला

जानलेवा हमले में घायल दुकानदार का दम टूटा, मांगों को लेकर परिजन धरने पर बैठे, देर शाम शव उठाने पर सहमति बनी

जोधपुरJul 29, 2025 / 09:08 pm

Rakesh Mishra

murder in jodhpur

एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे परिजन। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर के डांगियावास थानान्तर्गत सालवा कला गांव में जानलेवा हमले में गंभीर घायल मोबाइल दुकानदार का मंगलवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में दम टूट गया। विभिन्न मांगों को लेकर परिजन व ग्रामीण मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस से वार्ता के बाद देर शाम पोस्टमार्टम कराने पर सहमति बनीं।

संबंधित खबरें

सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) नगेन्द्र कुमार के अनुसार सेवकी खुर्द गांव निवासी महिपाल मेघवाल की सालवा कला में मोबाइल की दुकान है। गत 21 जुलाई की रात दुकान से घर लौटने के दौरान गांव के बाहर कुछ युवकों ने उसे रोककर लाठी-सरियों से जानलेवा हमला कर दिया था। इससे महिपाल गंभीर घायल हो गया था। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। शव मोर्चरी में रखवा दिया गया था।

एक आरोपी गिरफ्तार

घायल के पिता रामूराम ने गोदावास निवासी बबलू, मनीष, सालवा कला निवासी सुनील और 3-4 अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। आरोपी मनीष मेघवाल को गिरफ्तार किया गया था। जो रिमाण्ड पर है। वहीं, दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक व हमलावर रिश्तेदार भी हैं। सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर दोनों में विवाद हो गया था।
यह वीडियो भी देखें

मुआवजा, नौकरी व गिरफ्तारी की मांग

राजेन्द्र सबरवाल के नेतृत्व में परिजन व ग्रामीण के साथ ही मेघवाल समाज के लोग मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। मृतक के आश्रित को आर्थिक मुआवजा, संविदा पर नौकरी, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में थानाधिकारी से जांच की मांग की गई। एसीपी नगेन्द्र कुमार की अगुवाई में पुलिस व परिजन के बीच वार्ता के बाद देर शाम मांगों पर सहमति बनीं और पोस्टमार्टम को राजी हुए।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Murder: सोशल मीडिया कमेंट पर चली गई महिपाल की जान, रिश्तेदारों ने ही बीच सड़क लाठी-सरियों से किया था जानलेवा हमला

ट्रेंडिंग वीडियो