पुलिस के अनुसार एक महिला ने अपने ही रिश्तेदार के खिलाफ शादी का झांसा देकर देह शोषण करने और अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर वायरल करने की धमकियां देने का मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता व आरोपी रिश्तेदार व शादीशुदा हैं। आरोप है कि प्रेम संबंध के चलते दोनों जोधपुर आकर लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे थे। इस दौरान आरोपी ने महिला से बलात्कार व देह शोषण किया था। उसके अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिए थे। कुछ दिन पहले पीडि़ता ने शादी करने के लिए आरोपी से बात की, लेकिन उसने इससे मना कर दिया था। पीडि़ता थाने पहुंची। वारदात नागौर से जुड़ी होने से बिना नम्बर की एफआइआर दर्ज की गई। साथ ही जांच के लिए नागौर भेजी गई।