Rajasthan: गर्ल्स हॉस्टल में आधी रात घुसा लड़का, तीसरी मंजिल पर लड़की के कमरे में पहुंचा फिर हो गया बवाल
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई एफआइआर दर्ज नहीं की गई है। हॉस्टल व आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान और पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
राजस्थान के जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में मंगलवार देर रात एक युवक घुस गया और सो रही मेडिकल छात्रा को पकड़कर जगा दिया। छात्रा के चिल्लाने पर वह भाग गया। फिलहाल युवक का पता नहीं लग पाया है।
शास्त्रीनगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल में देर रात एक युवक घुसा और तीसरी मंजिल पर पहुंचा। कूलर अंदर रखा होने से मेडिकल छात्रा के कमरे के दरवाजे का कुछ हिस्सा खुला था। इससे युवक कमरे में घुस गया, जहां लाइट बंद थी और छात्रा सो रही थी। युवक ने छात्रा को पकड़ा और जगाने के लिए हिलाया। इससे छात्रा की आंख खुल गई और युवक को देख वह चिल्लाने लगी।
छात्रा चिल्लाई, युवक भागा
इससे युवक घबरा गया और कमरे से बाहर निकलकर भाग गया। छात्रा के चिल्लाने पर छात्रावास की और छात्राएं भी जाग गईं। हॉस्टल प्रशासन को सूचित किया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक की तलाश करवाई, लेकिन उसका पता नहीं लग पाया। इस संबंध में अभी तक कोई एफआइआर दर्ज नहीं की गई है। हॉस्टल व आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान और पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह वीडियो भी देखें
हॉस्टल का गार्ड भी अनभिज्ञ
पुलिस का कहना है कि हॉस्टल के मुख्य गेट पर गार्ड तैनात रहता है। उसने युवक को हॉस्टल में घुसते नहीं देखा। इससे पुलिस को अंदेशा है कि वह मुख्य गेट की बजाय दीवार फांदकर हॉस्टल में घुसा होगा।
Hindi News / Jodhpur / Rajasthan: गर्ल्स हॉस्टल में आधी रात घुसा लड़का, तीसरी मंजिल पर लड़की के कमरे में पहुंचा फिर हो गया बवाल